Badass Ravi Kumar box office collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई Himesh Reshammiya की फिल्म, चौथे दिन कमाए सिर्फ इतने लाख
Badass Ravi Kumar box office collection: हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार ने ओपनिंग वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन सोमवार को फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. चौथे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई, जिससे इसके कुल कलेक्शन पर असर पड़ा. यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे कितना टिक पाती है.

Badass Ravi Kumar box office collection: हिमेश रेशमिया की मोस्ट अवेटिड फिल्म बैडएस रवि कुमार को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन सोमवार आते-आते इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. एक्शन, म्यूज़िक और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 'लवयापा', सनम तेरी कसम की री-रिलीज़ और हॉलीवुड फिल्म इंटरस्टेलर से कड़ी टक्कर मिल रही है.
फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है और इसमें हिमेश रेशमिया के साथ प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल हैं. यह 2014 की फिल्म द एक्सपोज़ का स्पिन-ऑफ है, जिसमें हिमेश ने एक बार फिर रवि कुमार की भूमिका निभाई है. हालांकि, बड़े स्तर पर प्रचार के बावजूद फिल्म की कमाई उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है.
बॉक्स ऑफिस पर अब तक का प्रदर्शन
बैडएस रवि कुमार ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा गिरकर 2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि तीसरे दिन फिल्म सिर्फ 1.4 करोड़ रुपये कमा सकी. चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई और गिर गई और शुरुआती अनुमानों के अनुसार, यह सिर्फ 60 लाख रुपये ही जुटा पाई. इस तरह, चार दिनों में इसने कुल 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
कड़ी टक्कर से प्रभावित कलेक्शन
हिमेश रेशमिया की इस एक्शन-कॉमेडी को बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला झेलना पड़ रहा है. जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा भी लगभग बराबरी की टक्कर दे रही है. सोमवार को दोनों फिल्मों ने लगभग समान कलेक्शन किया. हालांकि, बैडएस रवि कुमार को अच्छी ओपनिंग मिली थी, इसलिए यह अभी लवयापा से आगे चल रही है.
क्या अपनी पकड़ बचा पाएगी फिल्म?
फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वीकडेज़ में इसकी कमाई में गिरावट चिंता का विषय है. इस हफ्ते बैडएस रवि कुमार को मजबूती दिखानी होगी, क्योंकि 14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा रिलीज़ होने वाली है, जिससे मुकाबला और कठिन हो जाएगा.


