अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, एयरपोर्ट पर दो जेट टकराए, एक यात्री की मौत
Plane Accident in America: अमेरिका के एरिजोना स्थित स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो निजी जेट की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के अनुसार, एक लीयरजेट 35A विमान लैंडिंग के बाद रनवे से फिसलकर गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से जा टकराया. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गई.

Plane Accident in America: अमेरिका में एक और बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिससे हड़कंप मच गया. एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो निजी जेट आपस में टकरा गए, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. इस घटना ने अमेरिका में विमान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह पिछले 10 दिनों में चौथा बड़ा विमान हादसा है.
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि एक निजी जेट लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया और दूसरे बिजनेस जेट से टकरा गया. फिलहाल प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है. हादसे में कितने लोग सवार थे, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिली है.
स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर
यह हादसा दोपहर 2:45 बजे स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर हुआ, जब एक लीयरजेट 35A विमान लैंडिंग के बाद रनवे से उतर गया और रैंप पर खड़े गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई और सभी उड़ानों को रोक दिया गया.
FAA ने शुरू की जांच, सुरक्षा पर उठे सवाल
अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पिछले 10 दिनों में अमेरिका में हुआ चौथा विमान हादसा है, जिससे वहां की एविएशन इंडस्ट्री पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि हादसा पायलट की गलती से हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना घटी.
हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोकी गई
हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी उड़ानों को रोकने का फैसला लिया. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस हादसे में कितने लोग सवार थे और कितने घायल हुए हैं. प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी करने का आश्वासन दिया है.


