score Card

नेपाल के नेपो किड्स का हाई-फाई लाइफस्टाइल, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

नेपाल इस वक्त बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. सोशल मीडिया बैन और नेताओं के बच्चों की लग्जरी लाइफ को लेकर भड़के युवाओं ने सड़कों पर जमकर बवाल किया, जिसके चलते प्रधानमंत्री और कई मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nepal Nepo Kids: नेपाल इन दिनों बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. सोशल मीडिया बैन और नेताओं के परिवारों की ऐशोआराम भरी जिंदगी के खिलाफ भड़की युवा पीढ़ी ने देशभर में बवाल खड़ा कर दिया है. हालात ऐसे बने कि प्रधानमंत्री से लेकर कई मंत्रियों तक को इस्तीफा देना पड़ा और फिलहाल नेपाल में स्थायी सरकार नहीं है.

इस आंदोलन में सबसे ज्यादा निशाने पर नेपाल के बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज़ के बच्चे जिन्हें लोग नेपो किड्स कह रहे हैं आए हैं . आम जनता का आरोप है कि ये नेपो किड्स जनता के टैक्स के पैसों पर ऐश कर रहे हैं, जबकि गरीब लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तरस रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये नेपाल के चर्चित नेपो किड्स और कैसी है इनकी लग्जरी लाइफ.

मिस नेपाल वर्ल्ड श्रृंखला खातीवाड़ा

नेपाल की 29 वर्षीय ब्यूटी क्वीन श्रृंखला खातीवाड़ा इस पूरे विवाद में सबसे ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी और 2018 की मिस नेपाल वर्ल्ड रह चुकीं श्रृंखला की तस्वीरें और उनकी विदेश यात्राएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रदर्शन के दौरान गुस्साए युवाओं ने उनके घर में आग भी लगा दी थी.

देउबा परिवार की लग्जरी लाइफ

पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा के बेटे जयवीर सिंह देउबा भी निशाने पर हैं. उन्होंने सिंगर शिवना श्रेष्ठा से शादी की है. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि यह कपल करोड़ों की संपत्ति का मालिक है और बेहद शाही जिंदगी जीता है.

सुप्रिया श्रेष्ठा पर भी आरोप

मिस नेपाल अर्थ रह चुकीं सुप्रिया श्रेष्ठा की तस्वीरें भी विरोध प्रदर्शनों के बीच खूब वायरल हुईं. आरोप लगा कि वह विदेशों में ऐशोआराम भरी जिंदगी जी रही हैं और वह पूर्व विदेश सचिव व राजदूत केदार भक्त श्रेष्ठा की पोती हैं. हालांकि, सुप्रिया ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनका इस परिवार से कोई रिश्ता नहीं है. बावजूद इसके, उनका नाम ‘नेपो किड्स’ की लिस्ट में जुड़ गया.

प्रचंड की पोती स्मिता दहल भी लिस्ट में शामिल

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (CPN) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की पोती स्मिता दहल भी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें उन्हें लाखों रुपये के हैंडबैग और लग्जरी ब्रांड्स के साथ देखा गया. युवाओं का कहना है कि स्मिता की लाइफस्टाइल पूरी तरह आम जनता की परेशानियों से कटी हुई है.

सुर्खियों में कानून मंत्री के बेटे सौगत थापा की लाइफस्टाइल 

नेपाल के कानून मंत्री बिंदु कुमार थापा के बेटे सौगत थापा की भी लाइफस्टाइल सुर्खियों में है. सौगत की लग्जरी गाड़ियों और महंगे शौक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलते ही वे भी युवाओं के निशाने पर आ गए.

जनता का गुस्सा और सेना की कमान

नेपाल के युवाओं का कहना है कि आम जनता गरीबी में मर रही है और ये नेपो किड्स लाखों के कपड़े पहन रहे हैं. यही वजह है कि कई नेताओं और सेलिब्रिटीज के घरों में आगजनी की घटनाएं हुईं. फिलहाल नेपाल की सेना ने हालात संभालने की कमान संभाली है और ऐसे विरोध प्रदर्शनों को रोकने की कोशिश जारी है.

calender
11 September 2025, 12:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag