ट्रंप की शांति योजना के बीच नेतन्याहू ने हमास को निशस्त्र करने की दोहराई कसम

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से निशस्त्र करने की कसम खाई और गाजा में सेना के नियंत्रण को बनाए रखने का संकेत दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द सभी बंधकों की रिहाई होगी, जबकि अमेरिकी शांति योजना के कुछ बिंदु हमास ने स्वीकार कर लिए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास को पूरी तरह से निरस्त्र करने की कसम खाई. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के कुछ बिंदुओं को स्वीकार करने के अगले दिन आया, जिसमें सभी बंधकों की रिहाई भी शामिल थी. नेतन्याहू ने कहा कि हमास का विसैन्यीकरण या तो ट्रंप की योजना के माध्यम से होगा या इजरायली सैन्य कार्रवाई के जरिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गाजा से इजरायल की पूरी वापसी नहीं होगी, जो हमास की लंबे समय से मांग रही थी.

नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में क्या कहा?

नेतन्याहू ने हिब्रू में जारी किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल की सेना गाजा में अपने नियंत्रण वाले इलाकों में मौजूद रहेगी और दूसरे चरण में हमास को निशस्त्र कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह प्रक्रिया या तो कूटनीतिक रूप से आसान तरीके से होगी या सैन्य रूप से. इसमें किसी तरह की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी. इजरायली प्रधानमंत्री ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा हो सकती है, क्योंकि इजरायल और हमास सोमवार को मिस्र में वार्ता की तैयारी कर रहे हैं.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के कगार पर हैं. यह अंतिम नहीं है, लेकिन हम पूरी लगन से इस पर काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि सुकोट की छुट्टियों के दौरान सभी बंधकों, जीवित और मृत की वापसी की घोषणा की जा सकेगी. उन्होंने यह भी बताया कि आईडीएफ गाजा पट्टी के अंदरूनी इलाकों और नियंत्रण वाले क्षेत्रों में मौजूद है.

हमास ने शुक्रवार रात ट्रंप की शांति योजना के कुछ बिंदुओं को मान्यता दी, जिसमें युद्ध समाप्त करना, इजरायल की वापसी, बंधकों और फलस्तीनी बंदियों की रिहाई, सहायता और पुनर्वास प्रयास और फलस्तीनी निष्कासन का विरोध शामिल है. ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी कि उन्हें 6 अक्टूबर तक शांति योजना स्वीकार करनी होगी अन्यथा गाजा में और अधिक तबाही का सामना करना पड़ेगा.

इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए

हालांकि, ट्रंप की चेतावनी के कुछ ही घंटों बाद इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए, जिसमें छह लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर के एक घर में चार और खान यूनिस में दो लोग मारे गए. अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, इजरायल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है और हमास की पुष्टि के बाद युद्धविराम लागू होगा.

इस बीच, नेतन्याहू ने साफ किया कि गाजा में नियंत्रण बनाए रखना और हमास का निरस्त्रीकरण उनकी प्राथमिकता है. यह प्रक्रिया कूटनीतिक या सैन्य दोनों तरीकों से सुनिश्चित की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag