भारत-चीन संबंधों में नई शुरुआत, सीधी उड़ानें फिर होंगी बहाल
भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बाद अब दोनों देशों ने रिश्तों को फिर से सामान्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. 13 जून को नई दिल्ली में भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा और चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइडोंग के बीच हुई अहम बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी.

भारत और चीन के बीच तल्खी के लंबे दौर के बाद अब दोनों देशों ने रिश्तों को दोबारा पटरी पर लाने की पहल तेज कर दी है. भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा और चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइडोंग के बीच हुई अहम बैठक में दोनों पक्षों ने संबंधों को स्थिर करने और दोबारा मजबूत करने पर सहमति जताई है.
इस मुलाकात के दौरान सबसे अहम सहमति सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने पर बनी. साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा, वीज़ा प्रक्रिया में सहूलियत और दोनों देशों के थिंक टैंकों व मीडिया के बीच सहयोग को भी बढ़ावा देने की बात हुई. यह बातचीत 13 जून को नई दिल्ली में हुई.
हवाई सेवाओं पर बनी सहमति
विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने भारत-चीन के बीच सीधी हवाई सेवाओं को जल्द बहाल करने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी लाने का फैसला लिया. विदेश सचिव ने एक अपडेटेड एयर सर्विस एग्रीमेंट को जल्द अंतिम रूप देने की उम्मीद भी जताई.
पीपल-टू-पीपल कनेक्ट” पर दिया जा रहा जोर
बयान में कहा गया कि भारत और चीन ने जनकेंद्रित पहल (people-centric engagements) को प्राथमिकता देने के साथ-साथ आपसी संबंधों को स्थिर और फिर से सुदृढ़ करने पर सहमति जताई. यह वार्ता इसी साल 27 जनवरी को बीजिंग में हुई पिछली बैठक की समीक्षा के रूप में आयोजित हुई थी.
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए चीन का धन्यवाद
विदेश सचिव ने इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने में चीनी सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने अप्रैल में ट्रांस-बॉर्डर रिवर्स पर विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र (Expert Level Mechanism) की बैठक का उल्लेख करते हुए, हाइड्रोलॉजिकल डेटा और अन्य सहयोग में प्रगति की उम्मीद जताई.
वीजा सुविधा और थिंक टैंक सहयोग पर भी चर्चा
भारत और चीन ने वीज़ा प्रक्रिया को सरल बनाने और मीडिया तथा थिंक टैंकों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर भी सहमति जताई. दोनों देशों ने 2025 में सांस्कृतिक और राजनयिक रिश्तों के 75 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने का आश्वासन भी दिया.
चीन ने गुजरात एयर क्रैश पर जताया दुख
चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सुन वेइडोंग ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 12 जून को गुजरात में हुए विमान हादसे पर दुख और संवेदना जताई.
वैश्विक मुद्दों पर हुई खुली बातचीत
बैठक को लेकर जारी चीनी पक्ष के बयान के अनुसार, सुन वेइडोंग ने कहा कि दोनों पक्षों के साझा प्रयासों से भारत-चीन संबंधों में सुधार और विकास की सकारात्मक गति बनी हुई है. उन्होंने और मिस्री ने द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर स्पष्ट और गहन बातचीत की.


