score Card

AI-171 हादसे की जांच करेगी मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम, सुरक्षा SOP की होगी समीक्षा

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई.हादसे में अब तक कम से कम 265 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई घायल हैं.यह विमान एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत पर गिरा और आग का गोला बन गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक कम से कम 265 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. विमान की दुर्घटना ने एविएशन सेक्टर में सुरक्षा मानकों और SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) की समीक्षा की आवश्यकता को फिर से उजागर कर दिया है.

अब इस भीषण दुर्घटना के कारणों की जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय बहु-अनुशासनात्मक समिति (High-Level Multi-disciplinary Committee) के गठन की घोषणा की है. यह समिति दुर्घटना के कारणों का गहराई से विश्लेषण करेगी और मौजूदा सुरक्षा गाइडलाइन्स की समीक्षा कर नए दिशा-निर्देशों की सिफारिश करेगी.

दुर्घटना की परिस्थितियों और मौजूदा SOP की होगी जांच

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि यह समिति विमान हादसे की परिस्थितियों का आकलन करेगी और वर्तमान SOP तथा सुरक्षा दिशानिर्देशों की समीक्षा करेगी. मंत्रालय के अनुसार, समिति का उद्देश्य एक ऐसा ठोस ढांचा तैयार करना है जिससे भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके और यदि कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, तो उसे प्रभावी ढंग से संभाला जा सके.

अन्य एजेंसियों की जांच में नहीं होगी दखल

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह समिति स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी और संबंधित एजेंसियों द्वारा की जा रही तकनीकी या वैधानिक जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी. यह समिति किसी अन्य जांच एजेंसी का विकल्प नहीं होगी, बल्कि इसका उद्देश्य भविष्य में ऐसे हादसों की रोकथाम और प्रबंधन के लिए SOP तैयार करना है," – नागरिक उड्डयन मंत्रालय

कैसे हुआ हादसा?

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई. यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक आवासीय इलाके में स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत पर जा गिरा. चश्मदीदों द्वारा शूट किए गए वीडियो में विमान को ऊंचाई पाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया, जो अंततः घूमता हुआ नीचे आ गिरा और आग का गोला बन गया.

यात्रियों की संख्या और राष्ट्रीयता

हादसे के वक्त विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक और 1 कनाडाई नागरिक शामिल था. इसके अलावा 12 क्रू मेंबर्स भी विमान में थे. इस भीषण हादसे में केवल एक व्यक्ति की जान बच सकी.

प्रधानमंत्री मोदी ने किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती घायल यात्रियों से मुलाकात की. उन्होंने दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

फॉरेंसिक जांच शुरू

हादसे के बाद शवों की शिनाख्त का काम जारी है. करीब 70-80 डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम और पहचान के काम में लगी हुई है. अभी तक पांच शवों की पहचान हो चुकी है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, विमान का मलबा फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्र किया जा रहा है और एविएशन अथॉरिटीज़ द्वारा एक विस्तृत तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.

calender
14 June 2025, 10:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag