न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत की सैन्य सफलता को सराहा, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया कमजोर
न्यूयॉर्क टाइम्स की विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए सैन्य गतिरोध में भारत को पाकिस्तान पर स्पष्ट बढ़त मिली थी, तथा उपग्रह से प्राप्त चित्रों से पता चला था कि भारत ने प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए चार दिनों के टकराव में भारत ने निर्णायक बढ़त हासिल की है. यह मुठभेड़ पिछले 50 वर्षों में दोनों देशों के बीच हुई सबसे तीव्र सैन्य भिड़ंत मानी जा रही है.
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था. इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
सैटेलाइट तस्वीरों से भारत की बढ़त का सबूत
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के हमले ज्यादा असरदार और सटीक थे. रिपोर्ट में उच्च-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज के ज़रिए दिखाया गया कि भारत ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण एयरबेस और सैन्य ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. भोलारी एयरबेस (कराची के पास) पर हमला किया गया, जहां विमान हैंगर को नुकसान हुआ.
नूर खान एयरबेस पर भी हमला हुआ, जो पाकिस्तान के परमाणु कमांड के पास स्थित है. इसे भारत की सबसे संवेदनशील सैन्य कार्रवाई माना गया. रहीम यार खान और सरगोधा एयरबेस के रनवे भी भारत ने टारगेट किए. पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया कि 10 मई को रहीम यार खान का रनवे बंद था.
पाकिस्तान के हमलों का असर नहीं
पाकिस्तान ने भारत के कई ठिकानों पर हमले के दावे किए, जैसे कि उधमपुर और आदमपुर एयरबेस, लेकिन सैटेलाइट इमेज में इन स्थानों को कोई नुकसान नहीं दिखा. 12 मई की तस्वीरों से पता चला कि पाकिस्तान के हमले ज्यादा असरदार नहीं थे.
युद्धविराम पर बनी सहमति
भारत ने पाकिस्तान के आदमपुर एयरबेस पर हुए कथित हमले के जवाब में 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी करवाया, जिससे पाकिस्तान के दावे और कमजोर साबित हुए. चार दिन की भारी गोलीबारी और मिसाइल हमलों के बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति जताई.


