score Card

नाइजीरियाई वायुसेना का कैमरून सीमा पर बड़ा धमाका, 35 से अधिक आतंकियों के ढेर होने का दावा

नाइजीरिया की वायुसेना ने कैमरून सीमा के पास एक जोरदार हवाई हमले में 35 से अधिक जिहादियों को ढेर करने का दावा किया है. यह कार्रवाई बोको हराम और ISWAP जैसे आतंकी समूहों के बढ़ते हमलों के जवाब में की गई, जो इलाके में दहशत फैला रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Nigeria Air Force Strike: नाइजीरिया की एयर फोर्स ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई का दावा किया है. सैन्य अधिकारियों के अनुसार, कैमरून बॉर्डर से सटे इलाके में किए गए हवाई हमले में 35 से ज्यादा जिहादियों को मार गिराया गया. एयर फोर्स का कहना है कि यह ऑपरेशन उस समय चलाया गया जब आतंकी ग्राउंड टूप्स पर हमला करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर वायु इकाई ने लगातार हमलों में सटीक हवाई हमले किए. इसमें आतंकियों को चार अलग-अलग असेंबली एरिया पर निशाना बनाया गया और 35 से ज्यादा फाइटर्स को न्यूट्रलाइज किया गया. बाद में ग्राउंड टूप्स ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि उनके लोकेशन के आसपास की स्थिति अब स्थिर हो गई है. जबकि अभी तक इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.

उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में चरमपंथ की जड़ें

उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया लंबे समय से चरमपंथी हमलों की चपेट में रहा है. कैमरून, चाड और नाइजर से सटी इस सीमा पर बोको हराम और इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रॉविन्स (ISWAP) जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं. हाल के महीनों में इनकी ओर से मिलिट्री ठिकानों पर हमले तेज हुए हैं. नाइजीरियाई एयर फोर्स (NAF) ने कहा कि यह अभियान न केवल ग्राउंड टूप्स को सपोर्ट देने के लिए बल्कि आतंकियों की लॉजिस्टिक्स और बॉर्डर क्षेत्रों में मूवमेंट कॉरिडोर्स को बाधित करने के लिए भी चलाया जा रहा है.

बढ़ी हुई सैन्य कार्रवाई और आंकड़े

नाइजीरियाई सेना ने पिछले सप्ताह जानकारी दी थी कि इस साल अब तक 592 आतंकियों को मार गिराया गया है. यह संख्या 2024 की तुलना में अधिक है और यह इस साल की आक्रामक सैन्य रणनीति को दर्शाती है.

आतंकवाद और बैंडिट्री से दोहरी चुनौती

नाइजीरिया लंबे समय से आतंकवाद और बैंडिट्री की मार झेल रहा है. 2015 के आसपास हिंसा ने सबसे भयावह रूप लिया था. हालांकि बीच में इसमें कमी आई थी, लेकिन इस साल की शुरुआत से फिर से हमलों में तेजी देखी जा रही है. अब तक 40,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. उत्तर-पूर्व में जिहादी हमलों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हथियारबंद गैंग्स भी सक्रिय हैं. सरकार पर इस दोहरी चुनौती से निपटने में विफल रहने का आरोप लगता रहा है.

अमेरिका से हथियार सौदा और सहयोग

पिछले सप्ताह नाइजीरिया ने अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के साथ 346 मिलियन डॉलर (लगभग 295 मिलियन यूरो) के हथियार खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसमें बम, रॉकेट और अन्य हथियार शामिल हैं, जिनकी आपूर्ति अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी के बाद होगी. अमेरिकी एम्बेसी ने बयान जारी कर कहा कि वॉशिंगटन और नाइजीरिया में अमेरिकी अधिकारी लगातार नाइजीरियाई सरकार के साथ उच्चस्तरीय समन्वय में हैं. साथ ही, किसी भी सिविलियन कैजुअल्टी और मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं की पारदर्शी जांच पर भी जोर दिया जा रहा है.

calender
24 August 2025, 08:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag