score Card

हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे... हाफिज सईद की भाषा बोल रहा सेना प्रवक्ता, भारत को दी ये धमकी

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही में भारत को आतंकवादी हाफिज सईद की भाषा में धमकी देते हुए कहा, “अगर भारत ने कोई हरकत की, तो उसकी सांसें बंद कर देंगे.” इस बयान ने क्षेत्रीय तनाव को और भड़का दिया है और पाकिस्तान की आतंकी सोच को उजागर किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान की सेना एक बार फिर से अपनी नापाक हरकतों पर उतर आई है. इस बार सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलेआम भारत को आतंकियों की भाषा में धमकी दी है. चौधरी ने जिस अंदाज़ में बयान दिया, उसने आतंकवादी हाफिज सईद की याद दिला दी. उन्होंने कहा- अगर भारत ने कोई हरकत की, तो उसकी सांसें बंद कर देंगे.

भारत के खिलाफ इस तरह की जहरीली बयानबाज़ी ने न केवल दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ा दिया है, बल्कि यह पाकिस्तान की नीयत और नीति दोनों को उजागर करता है. पाकिस्तानी सेना का यह रवैया बताता है कि वह अब भी आतंकवाद को एक रणनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

हाफिज सईद की भाषा में धमकी

मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने अपने बयान में कहा, “हम किसी को भी अपनी तरफ आंख उठाने की इजाजत नहीं देंगे. अगर भारत ने कोई हरकत की, तो उसकी सांसें बंद कर देंगे.” यह बयान सुनते ही सुरक्षा विश्लेषकों को हाफिज सईद की पुरानी जहरीली तकरीरें याद आ गईं, जिनमें वह भारत को खत्म करने की धमकी दिया करता था.

पाक सेना की रणनीति में आतंकी सोच

इस बयान से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की फौज अब भी आतंकियों की सोच से ही संचालित हो रही है. यह वही सेना है जिसने पहले भी कारगिल युद्ध, उरी हमला और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों में पर्दे के पीछे से भूमिका निभाई थी. अब सेना का प्रवक्ता खुद ही आतंकी भाषा में बयान दे रहा है, जो वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की साख को और गिरा रहा है.

भारत ने दी संयमित लेकिन सख्त प्रतिक्रिया

भारतीय रक्षा विशेषज्ञों ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि भारत शांति में विश्वास रखता है, लेकिन किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. सेना और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है, खासकर जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर.

क्या फिर सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत पड़ेगी?

पाकिस्तानी सेना की इस मानसिकता को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर इस बार भी कोई आतंकी हरकत होती है, तो भारत चुप नहीं बैठेगा. 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक इस बात का सबूत हैं कि भारत अब हर हमले का जवाब तुरंत और प्रभावी ढंग से देता है.

वैश्विक समुदाय की चुप्पी भी सवालों के घेरे में

पाकिस्तानी सेना के इस बयान पर अब तक किसी बड़े वैश्विक संगठन या देश की प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह चिंता की बात है कि आतंक को खुलेआम बढ़ावा देने वाली भाषा पर भी दुनिया खामोश है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी की भारत को दी गई धमकी एक बार फिर इस्लामाबाद की आतंकी सोच को उजागर करती है. भारत को उकसाने की ये नापाक कोशिश न सिर्फ क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है, बल्कि यह दिखाता है कि पाकिस्तान की सेना अब भी आतंक को अपने रणनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

calender
23 May 2025, 10:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag