score Card

राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे Pak पीएम शहबाज शरीफ, एर्दोगन के साथ भी कर सकते हैं मीटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन से द्विपक्षीय बैठक करेंगे. ट्रंप कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनमें टिकटॉक सुरक्षा समझौता भी शामिल है. समझौते के तहत TikTok का 80% नियंत्रण अमेरिकी निवेशकों के पास रहेगा और डेटा सुरक्षा ओरेकल द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

White House meetings: व्हाइट हाउस ने गुरुवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे. इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ ओवल ऑफिस में होने वाली बंद कमरे की बैठक भी शामिल है. शरीफ न्यूयॉर्क में 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के बाद वाशिंगटन पहुंचेंगे.

शहबाज शरीफ का यूएन संबोधन 

शरीफ ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और पाकिस्तान के बढ़ते कर्ज पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक चुनौतियों का कोई व्यावहारिक समाधान नहीं है, जिससे उनके इस दावे पर संशय उठता है कि पाकिस्तान ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करने के ठोस कदम उठा रहा है.

बता दें कि मंगलवार को शरीफ ने ट्रंप और आठ इस्लामी-अरब देशों के नेताओं के बीच एक बैठक के बाद ट्रंप के साथ अनौपचारिक बातचीत भी की. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री शहबाज और उप-प्रधानमंत्री इशाक डार राष्ट्रपति ट्रंप के साथ चर्चा में शामिल हुए.

टिकटॉक समझौता

शरीफ से बैठक से पहले ट्रंप कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें टिकटॉक सुरक्षा समझौते को अंतिम रूप देना भी शामिल है. व्हाइट हाउस ने सोमवार को घोषणा की कि ट्रंप इस सप्ताह के अंत में टिकटॉक के संचालन को सुरक्षित करने वाला समझौता हस्ताक्षर करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि इस समझौते के तहत टिकटॉक का अधिकांश स्वामित्व अमेरिकी निवेशकों के पास होगा. इसका संचालन और डेटा सुरक्षा ओरेकल द्वारा किया जाएगा, जो अमेरिकी सर्वरों पर डेटा संग्रहीत करेगा और किसी भी विदेशी हस्तक्षेप, विशेष रूप से चीन से, सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

ट्रंप और शी जिनपिंग की भूमिका

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने टिकटॉक के अमेरिका में संचालन जारी रखने के लिए समझौते को मंजूरी दी है. ट्रंप और शी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने टिकटॉक सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. ByteDance ने इसके बाद घोषणा की कि वह अमेरिका में TikTok संचालन जारी रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. अप्रैल 2024 में पारित कानून के अनुसार, जनवरी 2025 से TikTok पर प्रतिबंध लगाया जाना था, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इसे अभी लागू नहीं किया. प्रस्तावित समझौते के तहत अमेरिकी निवेशकों के पास टिकटॉक का 80 प्रतिशत नियंत्रण होगा और चीनी कंपनियों के पास शेष 20 प्रतिशत रहेगा.

दूसरी द्विपक्षीय बैठकें

ट्रंप अपने दिन की शुरुआत तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात से करेंगे, जिसके बाद उनका वाशिंगटन में एक व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. इस प्रकार, ट्रंप के कार्यदिवस में ऊर्जा, व्यापार और रणनीतिक मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण बातचीत शामिल हैं.

calender
25 September 2025, 11:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag