दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन से मथुरा पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, लिया श्री बांके बिहारी मंदिर का आशीर्वाद
President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दुनिया की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस से मथुरा पहुंचीं. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 8 बजे सफदरजंग स्टेशन से रवाना होकर लगभग 10 बजे वृंदावन रोड स्टेशन पहुंचीं.

President Droupadi Murmu:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज एक विशेष यात्रा पर निकलीं. इस दौरान वे दुनिया की सबसे शानदार ट्रेनों में से एक, महाराजा एक्सप्रेस में सफर किया. राष्ट्रपति की यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मथुरा के पास स्थित वृंदावन रोड स्टेशन तक थी. भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा संचालित महाराजा एक्सप्रेस आमतौर पर शीतकालीन पर्यटन के दौरान उच्च वर्गीय यात्रियों के लिए उपलब्ध होती है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने मथुरा और वृंदावन के धार्मिक स्थलों का दर्शन और पूजा किया. इस विशेष अवसर पर सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि यात्रा निर्विघ्न और आरामदायक हो. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान बांके बिहारी से आशीर्वाद प्राप्त किया.
Vrindavan, Uttar Pradesh: President Droupadi Murmu visited Shri Banke Bihari Temple to seek blessings pic.twitter.com/UcyYCFYBhj
— IANS (@ians_india) September 25, 2025
महाराजा एक्सप्रेस में राष्ट्रपति की यात्रा
राष्ट्रपति के लिए 18 कोच की विशेष ट्रेन तैयार की गई है, जिसमें 12 महाराजा एक्सप्रेस कोच शामिल हैं. इन कोचों में राष्ट्रपति सूट, डीलक्स सूट, रेस्टोरेंट, लाउंज और पावर कार शामिल हैं. वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के लिए दो स्टैंडर्ड एसी कोच भी जोड़े गए. रेलवे सूत्रों के अनुसार, किसी तकनीकी समस्या से बचने के लिए दो लोकोमोटिव लगाए जाएंगे, जिनमें से एक रिजर्व रहेगा. ट्रेन सुबह 8 बजे सफदरजंग स्टेशन से रवाना होकर और लगभग 10 बजे वृंदावन रोड स्टेशन पर पहुंची.
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, स्टेशन मास्टर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और गवर्नमेंट रेलवे फोर्स को मार्ग पर सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए .
श्री बांके बिहारी मंदिर की पूजा अर्चना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अपने धार्मिक कार्यक्रम के तहत वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर का दौरा किया. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान बांके बिहारी से आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर में उनके स्वागत और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए.
इसके बाद राष्ट्रपति श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर, मथुरा जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि मथुरा जंक्शन के पास स्थित श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर से राष्ट्रपति शाम को विशेष ट्रेन में लौटेंगी. यह यात्रा राष्ट्रपति की मथुरा-वृंदावन यात्रा का अहम हिस्सा है.


