पाकिस्तान शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग: 3 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

कराची के एमए जिन्ना रोड पर गुल प्लाजा में अचानक भीषण आग भड़क उठी. आसमान को चीरता काला धुआं चारों ओर फैल गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें आई और जलते मंजर के बीच लोगों को बचाया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रमुख बंदरगाह शहर कराची में शुक्रवार को एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. आग की भयावहता को देखते हुए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया.

घटना के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. आग इतनी तेज थी कि मीलों दूर से काले धुएं के गुच्छे आसमान में उठते दिखाई दिए.

कैसे लगी आग?

अधिकारियों के अनुसार, आग कराची के एमए जिन्ना रोड इलाके में स्थित गुल प्लाजा में लगी. यह आग देखते ही देखते बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कई हिस्सों में फैल गई. मौके से सामने आए वीडियो में देखा गया कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि लपटें इमारत को अपनी चपेट में ले चुकी थीं.

दमकल विभाग की कई गाड़ियां तैनात

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने और मॉल के भीतर फंसे लोगों की तलाश का अभियान देर रात तक जारी रहा. राहत कार्य के दौरान घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

धुएं से मची भगदड़, लोगों ने कैसे बचाई जान

स्थानीय निवासियों ने बताया कि जैसे ही मॉल में धुआं तेजी से फैलने लगा, वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. दम घुटने की वजह से कई लोग बेहोश भी हो गए.

आग लगने के कारणों की जांच शुरू

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि आग कैसे लगी और नुकसान का सही आकलन किया जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag