score Card

पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब... POK में देखा गया मसूद अजहर, अब भारत को सौंपेगा या करेगा टालमटोल?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर पहली बार POK के स्कार्दू में देखा गया, जिससे पाकिस्तान के दावों की पोल खुल गई है. पठानकोट और पुलवामा हमलों का मास्टरमाइंड अजहर अब एक बार फिर भारत के निशाने पर है.

पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद को लेकर घिरता नजर आ रहा है. इस बार सबूत सीधे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सामने आए हैं, जहां प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर देखा गया है. ये वही आतंकी है जिसे भारत की मोस्ट वॉन्टेड सूची में पहले नंबर पर रखा गया है और जिसने पठानकोट व पुलवामा जैसे हमलों की साजिश रची थी.

गौरतलब है कि भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया है. उसकी लोकेशन इस बार बहावलपुर नहीं, बल्कि पीओके का गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र बताया जा रहा है. इससे पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के उस बयान की भी पोल खुल गई जिसमें उन्होंने कहा था कि अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है.

स्कार्दू के सादपारा रोड पर दिखा मसूद अजहर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मसूद अजहर को स्कार्दू के सादपारा रोड क्षेत्र में देखा गया है. इस इलाके में दो मस्जिदें, मदरसे और कई प्राइवेट व सरकारी गेस्ट हाउस मौजूद हैं. यह क्षेत्र बहावलपुर से लगभग 1,000 किलोमीटर दूर है, जहां पहले अजहर का गढ़ माना जाता था.

ऑपरेशन सिंदूर में जैश के ठिकाने किए गए थे तबाह

हाल ही में भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इस हमले में मसूद अजहर तो बच निकला, लेकिन उसके परिवार के 10 सदस्य और संगठन के चार अन्य अहम लोग मारे गए थे. जैश की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इस हमले में अजहर की बड़ी बहन, बहनोई, भांजे की पत्नी और भांजी मारे गए, साथ ही 5 बच्चों की भी मौत हो गई.

बिलावल भुट्टो का दावा अब सवालों के घेरे में

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कुछ समय पहले दावा किया था कि मसूद अजहर शायद अफगानिस्तान में हो सकता है और अगर वो पाकिस्तान में मिला तो उसे भारत को सौंपा जा सकता है. लेकिन अब जब अजहर को पीओके में देखा गया है, तो सवाल यह उठता है- क्या पाकिस्तान अब उसे भारत को सौंपेगा?

भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में नंबर 1 आतंकी

मसूद अजहर 2016 के पठानकोट एयरबेस हमले और 2019 के पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड रहा है. पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया था. अजहर ने साल 1999 में कंधार हाईजैक कांड में छोड़े जाने के बाद जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की थी और तब से वह भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है.

calender
18 July 2025, 05:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag