score Card

बम धमाके से दहला पाकिस्तान का क्वेटा शहर, ISPR के मेजर की मौत... आतंकी हमले की आशंका

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा शहर के जबल-ए-नूर के पास वेस्टर्न बायपास इलाके में रविवार को एक धमाका हुआ, जिसमें ISPR के मेजर मोहम्मद अनवर काकर की मौत हो गई. उनकी कार को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को सील कर जांच शुरू की. पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है और इसमें आतंकी एंगल की भी जांच की जा रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रविवार को एक भीषण विस्फोट हुआ. यह धमाका शहर के वेस्टर्न बायपास इलाके में स्थित जबल-ए-नूर के पास हुआ. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, धमाका पुलिस द्वारा एक संदिग्ध वाहन को निशाना बनाए जाने के दौरान हुआ. धमाके में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मेजर मोहम्मद अनवर काकर की मौत हो गई.

निशाना बनाई गई मेजर काकर की गाड़ी


आपको बता दें कि धमाके का निशाना स्पष्ट रूप से मेजर मोहम्मद अनवर काकर की गाड़ी थी. वे बलूचिस्तान के ही हाजी मोहम्मद अकबर काकर के पुत्र थे. यह घटना उस समय हुई जब मेजर काकर अपनी कार में यात्रा कर रहे थे. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने की धमाके की पुष्टि


स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धमाका एक वाहन के पास हुआ, जो कि सुरक्षा बलों का निशाना था. इस घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आम जनता की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सुरक्षा बलों ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया

धमाके की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इसे एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए आतंकी साजिश की आशंका पर भी विचार किया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है.

इलाके में हाई अलर्ट, जांच जारी


धमाके के बाद पूरे क्वेटा शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. विशेष रूप से वेस्टर्न बायपास और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जांच एजेंसियां धमाके के पीछे की योजना, तकनीक और संभावित साजिशकर्ताओं की तलाश में जुट गई हैं.

मेजर की शहादत देश के लिए बड़ा नुकसान

क्वेटा में हुआ यह धमाका न केवल पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सुरक्षा बलों को लगातार आतंकवादी तत्वों से खतरा बना हुआ है. मेजर अनवर काकर की शहादत देश के लिए एक बड़ा नुकसान है. उम्मीद की जा रही है कि जांच एजेंसियां जल्द ही दोषियों तक पहुंचेंगी और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा.

calender
19 July 2025, 09:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag