score Card

पाकिस्तान के टुकड़े होंगे, अखंड भारत लौटेगा.. वायरल हो रही 52 साल पहले की भविष्यवाणी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा चरम पर है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुरानी भविष्यवाणी वायरल हो रही है, जो महर्षि अरविंद और उनकी शिष्या मीरा अलफासा (श्री मां) ने दशकों पहले की थी. इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान का अस्तित्व अस्थायी है और वह टूटकर फिर भारत में शामिल होगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के तेवर अब सख्त हो चुके हैं. हर तरफ पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पुरानी भविष्यवाणी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का वजूद मिट जाएगा और वह फिर से भारत का हिस्सा बनेगा. ये भविष्यवाणी किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि भारत के महान योगी महर्षि अरविंद और उनकी शिष्या श्री मां (मीरा अलफासा) ने की थी.

इस भविष्यवाणी के मुताबिक, पाकिस्तान एक दिन टूट जाएगा और अखंड भारत का पुनर्जन्म होगा. हैरानी की बात ये है कि 1971 में पाकिस्तान के टूटकर बांग्लादेश बनने की घटना के बाद यह भविष्यवाणी और भी प्रासंगिक मानी जाने लगी थी. अब फिर वही चर्चा जोरों पर है.

कौन थी मीरा अलफासा

मीरा अलफासा का जन्म 1878 में पेरिस (फ्रांस) के एक यहूदी परिवार में हुआ था. बचपन से ही वे अद्भुत आध्यात्मिक अनुभवों से गुजरती थीं. उन्हें सपनों में एक दिव्य पुरुष के दर्शन होते थे, जो बाद में उन्हें ज्ञात हुआ कि वे श्रीकृष्ण हैं. इसके बाद उनका झुकाव पूरी तरह से सनातन धर्म की ओर हो गया.

महर्षि अरविंद से मुलाकात और बदल गई जीवन की दिशा

साल 1914 में मीरा भारत आईं और अपने पति के साथ पांडिचेरी स्थित महर्षि अरविंद के आश्रम पहुंचीं. यहीं से उनका साधना पथ शुरू हुआ. वे यहीं बस गईं और बाद में महर्षि अरविंद की सबसे करीबी शिष्या और आश्रम की मार्गदर्शक बन गईं. भारत में उन्हें 'मदर' और 'श्री मां' के नाम से जाना गया.

महर्षि अरविंद की ऐतिहासिक भविष्यवाणी

14 अगस्त 1947 को, भारत की आज़ादी से ठीक एक दिन पहले, महर्षि अरविंद ने एक बेहद महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था. “पाकिस्तान एक अस्थायी निर्माण है. यह एक दिन खुद ही टूट जाएगा और भारत फिर से अखंड होगा.”उनकी इस भविष्यवाणी को आज भी कई राष्ट्रवादी और आध्यात्मिक संस्थान उद्धृत करते हैं.

 मीरा अलफासा ने 1973 में कही थी बड़ी बात

1971 में जब पाकिस्तान दो भागों में बंटा और बांग्लादेश का जन्म हुआ, तब महर्षि अरविंद की भविष्यवाणी सच साबित हुई. इसके दो साल बाद 1973 में श्री मां ने कहा था: “पाकिस्तान अभी और बंटेगा. इसके जो टुकड़े होंगे, वे अंततः भारत में विलीन हो जाएंगे. भारत एक बार फिर अखंड राष्ट्र बनेगा.”

नरेंद्र मोदी ने देखा था ‘अखंड भारत’ का नक्शा

साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांडिचेरी स्थित ऑरोविले आश्रम पहुंचे थे, जो मीरा अलफासा द्वारा स्थापित किया गया था. वहां उन्होंने श्री मां के कक्ष में ‘अखंड भारत’ का एक विशेष नक्शा देखा. आश्रम के सूत्रों के मुताबिक, वही नक्शा महर्षि अरविंद और मदर की भविष्यवाणी का प्रतीक था.

पाकिस्तान के लिए नया संकट?

पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से भारत में गुस्सा उबाल पर है, उससे लग रहा है कि अब पाकिस्तान को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे में ये भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं और लोग कह रहे हैं कि अब वक्त आ गया है, जब अखंड भारत का सपना पूरा होगा!

calender
06 May 2025, 01:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag