score Card

CBSE ने जारी किए DigiLocker एक्सेस कोड, 10वीं-12वीं के छात्रों को ऐसे मिलेगा रिजल्ट

CBSE DigiLocker Access Code: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए DigiLocker एक्सेस कोड जारी कर दिए हैं. इनकी मदद से वे अपना रिजल्ट, मार्कशीट और अन्य प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से डाउनलोड कर सकेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CBSE DigiLocker Access Code: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र डाउनलोड करने हेतु DigiLocker एक्सेस कोड जारी कर दिए हैं. ये कोड प्रत्येक छात्र को स्कूल द्वारा प्रदान किए जाएंगे ताकि उनके दस्तावेज़ों की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

CBSE ने अपने ताजा नोटिफिकेशन में बताया है कि, CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा और CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 की तैयारी अंतिम चरण में है. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स के साथ-साथ DigiLocker प्लेटफ़ॉर्म से भी अपने प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

छात्रों के लिए जारी किए गए एक्सेस कोड

CBSE ने DigiLocker स्कूल अकाउंट्स के माध्यम से सभी संबद्ध स्कूलों को छात्र-वार एक्सेस कोड भेजे हैं. स्कूलों को इन कोड्स को डाउनलोड कर प्रत्येक छात्र को व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराना होगा ताकि दस्तावेजों की सुरक्षा बनी रहे.

कैसे डाउनलोड करें DigiLocker PIN

DigiLocker PIN डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. वेबसाइट: digitallocker.gov.in पर जाएं

  2. "Login as School" विकल्प चुनकर CBSE LOC (List of Candidates) क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें

  3. "Download PIN File" पर क्लिक करें

  4. कक्षा 10 या कक्षा 12 में से कोई एक चुनें

  5. फाइल डाउनलोड होते ही प्रत्येक छात्र को संबंधित PIN सुरक्षित रूप से प्रदान करें

छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट 

परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र DigiLocker के ज़रिए अपनी डिजिटल मार्कशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे. CBSE छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के ज़रिए DigiLocker लॉगिन क्रेडेंशियल्स भी भेजेगा.

  1. वेबसाइट digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं

  2. कक्षा 10 या 12 का चयन करें

  3. स्कूल कोड, रोल नंबर और स्कूल द्वारा प्राप्त 6-अंकों वाला PIN दर्ज करें

  4. वेरिफिकेशन के बाद यूज़रनेम और पासवर्ड से DigiLocker में लॉगिन करें

  5. Profile सेक्शन में जाकर आधार लिंक करें (यदि पहले से नहीं किया हो)

  6. Pull Partner Documents विकल्प पर जाएं

  7. संस्था और दस्तावेज चुनें

  8. वर्ष और रोल नंबर दर्ज करें

  9. Get Document पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें

  10. Save to Locker पर क्लिक कर उसे सुरक्षित रूप से सेव करें

क्या है 6 डिजिट एक्सेस कोड सिस्टम?

CBSE द्वारा छात्रों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए यह नया 6-अंकों का एक्सेस कोड सिस्टम लागू किया गया है. यह डिजिटल अकादमिक रिपॉजिटरी 'परिणाम मंजूषा' का हिस्सा है, जिसे राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के सहयोग से विकसित किया गया है. अगर किसी छात्र को यह सुरक्षा PIN प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करें.

calender
06 May 2025, 12:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag