शादी से पहले हल्दी फंक्शन में पहुंचा डायनासोर, फिर जो हुआ.. दूल्हे की फटी की फटी रह गई आंखें, Video
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दूल्हा एक डायनासोर के साथ डांस करते हुए देखा जा रहा है. लेकिन उसके बाद जो होता है, वो दूल्हे को हैरान कर देता हैं. वीडियो को लेकर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

हर शादी में सबसे खास और यादगार लम्हा होता है दुल्हन की एंट्री. खासकर हल्दी जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन में, जहां दुल्हन आम तौर पर पारंपरिक लाल जोड़े या फिर पीले कपड़े पहनकर अपनी सुंदरता से सबका दिल जीत लेती है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. इस वीडियो में दुल्हन ने हल्दी फंक्शन में ना सिर्फ अपनी एंट्री ली, बल्कि सभी लोगों को हैरान कर दिया.
वायरल हुआ दुल्हन का अनोखा लुक
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहा है, जो हल्दी की रस्म जैसी लगती है. मेहमान खुशी से माहौल में खोए हुए हैं और तभी गार्डन में अचानक एक डायनासोर एंट्री करता है. डायनासोर को देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. इस डायनासोर के रूप में जो शख्स आता है, वो सीधे दूल्हे के पास पहुंचता है और उसका हाथ पकड़कर डांस करने लगता है. दूल्हा भी डांस करने के लिए तैयार हो जाता है और वो डायनासोर के साथ डांस करने लगता है.
दुल्हन की सहेलियों ने किया खुलासा
इसी बीच, दुल्हन की सहेलियां आकर डायनासोर के अवतार को हटाती हैं और जैसे ही वो हटता है, अंदर से निकलती है प्यारी सी मुस्कुराती हुई दुल्हन. ये देख दूल्हा खुश होकर अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ लेता है और दोनों डांस करना जारी रखते हैं. ये प्यारा सा पल हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आता है और वीडियो देखने वालों की हंसी नहीं रुकती.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर malkeetshergill नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आए हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा- शादी से पहले ही लड़की ने अपना असली रूप दिखा दिया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- अरे दीदी, आप तो अभी से अपने आने वाले रूप में आ गई. एक और यूजर ने लिखा- दूल्हा अब भी न समझा तो कभी नहीं समझेगा.


