score Card

व्हाइट हाउस में होंगे ईरान पर हमला करने वाले पायलट्स का सम्मान, 4 जुलाई को ट्रंप देंगे राष्ट्रीय सम्मान

4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर व्हाइट हाउस में एक खास आयोजन होने जा रहा है, जिसमें हाल ही में ईरान के फोर्दो और नतान्ज न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला करने वाले अमेरिकी वायुसेना के पायलट्स को विशेष सम्मान दिया जाएगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस अवसर पर भाषण देंगे और पायलट्स की वीरता को सलाम करेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर इस बार जश्न के साथ-साथ एक बड़ा सैन्य संदेश भी दिया जाएगा. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि हाल ही में ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर बंकर बस्टर बम गिराने वाले अमेरिकी वायुसेना के पायलट्स को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम 4 जुलाई को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित होगा, जिसमें B-2 स्पिरिट बमवर्षकों की फ्लाईओवर परेड भी शामिल होगी. यही विमान ईरान के फोर्दो और नतान्ज न्यूक्लियर साइट्स पर हमले में उपयोग किए गए थे.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि पायलट्स को इंडिपेंडेंस डे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे और विशेष संबोधन देंगे. ट्रंप पहले ही दावा कर चुके हैं कि इन हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को वर्षों, यहां तक कि दशकों पीछे धकेल दिया है.

फ्लाईओवर में दिखेगा अमेरिकी वायुसेना का रौद्र रूप

4 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में B-2 स्पिरिट बमवर्षकों के साथ-साथ F-22 और F-35 फाइटर जेट्स भी आसमान में उड़ान भरेंगे. CBS की रिपोर्ट के मुताबिक, "इस आयोजन का उद्देश्य अमेरिका की वायु शक्ति का प्रदर्शन करना है."

कैरोलिन लेविट ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रम्प शुक्रवार को राजधानी में हमारे देश की स्थापना का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं। उत्सव के हिस्से के रूप में, अमेरिकी वायु सेना की शक्ति का प्रदर्शन F-22s, B-2s और F-35s के साथ एक फ्लाईओवर में किया जाएगा - वही विमान जिनका उपयोग ईरान के परमाणु बुनियादी ढांचे पर सफल हमलों में किया गया था।"

व्हाइटमैन एयरफोर्स बेस के पायलट्स भी शामिल

कार्यक्रम में मिसौरी स्थित व्हाइटमैन एयरफोर्स बेस के पायलट्स और अन्य स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया है. यहीं से B-2 स्पिरिट बमवर्षक उड़ान भरते हैं और इन्हीं विमानों ने ईरान के फोर्दो और नतान्ज साइट्स को निशाना बनाया था. ट्रंप इस समारोह में विशेष भाषण देंगे और पायलट्स को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद भी देंगे.

ईरान का न्यूक्लियर कार्यक्रम ‘दशकों पीछे’ गया

हाल ही में फॉक्स न्यूज पर ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो इन पायलट्स को व्हाइट हाउस बुलाने की योजना पहले ही बना चुके थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने पेंटागन के शुरुआती आकलन को खारिज करते हुए कहा कि ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम कुछ महीनों के लिए नहीं, बल्कि “सालों या दशकों तक पीछे चला गया है.”

ट्रंप और अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ दोनों ने दावा किया है कि ईरान के न्यूक्लियर इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए इन हमलों ने “ऐतिहासिक क्षति” पहुंचाई है.

calender
01 July 2025, 09:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag