score Card

मोबाइल वीडियो, मेडिकल रिपोर्ट और CCTV… कोलकाता गैंगरेप केस में बड़ा मोड़, पीड़िता के पक्ष में मिले पुख्ता सबूत

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं. मेडिकल रिपोर्ट, CCTV फुटेज और आरोपियों के मोबाइल से मिले वीडियो क्लिप्स ने पीड़िता के बयान की पुष्टि की है. इस मामले में पुलिस की जांच तेज हो चुकी है. आरोपी पक्ष से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप केस अब नया मोड़ ले रहा है. जांच में जुटी पुलिस को पीड़िता के बयान के समर्थन में कई अहम सबूत मिले हैं, जिनमें मेडिकल रिपोर्ट, CCTV फुटेज, आरोपियों के मोबाइल फोन में मिले वीडियो क्लिप और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य शामिल हैं.

इस मामले में पुलिस की जांच तेज हो चुकी है और आरोपी पक्ष से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. साथ ही, इस मामले में उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में चार जनहित याचिकाएं भी दाखिल की गई हैं, जिनमें न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की गई है.

मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच में उसकी गर्दन और छाती पर चोट के निशान पाए गए हैं. रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की संभावना से इनकार नहीं किया गया है. वहीं 28 जून को मेडिकल लीगल जांच भी कराई गई.

गैंगरेप का आरोप और घटनाक्रम

24 वर्षीय प्रथम वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया है कि 25 जून को शाम 7:30 बजे से 10:50 बजे के बीच साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में उसके साथ मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमीत मुखर्जी ने मिलकर गैंगरेप किया. मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र, संविदाकर्मी और तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई का नेता बताया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी वर्तमान छात्र हैं.

पीड़िता ने बताया कि जब मिश्रा ने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की तो वह घबरा गई और उसे पैनिक अटैक आ गया. उसने अहमद और मुखर्जी से अस्पताल ले चलने की गुहार लगाई, लेकिन दोनों ने मदद नहीं की. मिश्रा ने उन्हें इनहेलर लाने को कहा.

इनहेलर की खरीद भी बनी सबूत

पुलिस ने उस मेडिकल स्टोर की पहचान कर ली है जहां से अहमद ने रात 8:29 बजे इनहेलर खरीदा था. स्टोर मालिक ने बताया कि अहमद ने ₹350 का भुगतान UPI से किया क्योंकि उसके पास कैश नहीं था. पुलिस ने इसकी रसीद जब्त कर ली है.

साजिश में हिस्सेदारी का खुलासा

पूछताछ में अहमद और मुखर्जी ने बताया कि मिश्रा ने दो दिन पहले ही उन्हें महिला को कॉलेज में रोकने की योजना बताई थी और बदले में तृणमूल छात्र इकाई में ऊंचे पद का लालच दिया था. उन्होंने यह भी स्वीकारा कि मिश्रा ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि उसकी मदद करने पर उन्हें अच्छा पद मिलेगा.

छात्र राजनीति में फंसाई गई पीड़िता

पीड़िता ने कहा कि उसे TMC की कॉलेज यूनिट में गर्ल्स सेक्रेटरी बनाया गया था और कॉलेज के बाद रुकने को कहा गया था. पुलिस ने ऐसे 17 लोगों की सूची तैयार की है जो उस दिन शाम 4 बजे के बाद कॉलेज परिसर में मौजूद थे. उन्हें जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

गार्ड की भूमिका संदिग्ध

पीड़िता के अनुसार उसे जबरन गार्ड रूम में ले जाया गया और गार्ड को बाहर भेज दिया गया. CCTV फुटेज में गार्ड ने मदद नहीं की और न ही पुलिस को सूचना दी. हालांकि, गार्ड पिनाकी बनर्जी का कहना है कि आरोपियों ने उसका फोन छीन लिया था. फुटेज में वह परिसर में टहलता हुआ दिख रहा है.

न्यायिक हस्तक्षेप की मांग

कोलकाता हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति सौमेन सेन की पीठ के समक्ष तीन याचिकाएं दायर की गई हैं – जिनमें कोर्ट-निगरानी में जांच, सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की गई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है.

बीजेपी की टीम पहुंची कॉलेज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम सोमवार को कोलकाता पहुंची. टीम ने लालबाजार पुलिस मुख्यालय और कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान भाजपा और सीपीआई(M) छात्र संगठनों के बीच झड़प भी हुई.

कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई

सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर सभी कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी हैं. साथ ही, संविदाकर्मी मोनोजीत मिश्रा की सेवा समाप्त कर दी गई है और दो छात्रों अहमद व मुखर्जी को निलंबित कर दिया गया है. यह कदम राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर उठाया गया.

calender
01 July 2025, 09:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag