score Card

ट्रंप की 'मृत अर्थव्यवस्था' टिप्पणी पर PM मोदी का करारा जवाब, बोले- भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वदेशी उत्पादों का जोरदार समर्थन किया और वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मज़बूती को रेखांकित किया. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए देशवासियों से 'वोकल फॉर लोकल' का आह्वान किया, ताकि हमारी अर्थव्यवस्था और मज़बूत हो और वैश्विक मंच पर भारत का दबदबा बढ़े.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और लचीलापन की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वृद्धि की घोषणा और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बावजूद, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील करते हुए, 'स्वदेशी' उत्पादों को खरीदने का संकल्प लिया. प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और रूस के रिश्तों पर टिप्पणी करने के कुछ दिन बाद आया है, जब उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को 'मृत' करार दिया था. प्रधानमंत्री ने इस टिप्पणी के जवाब में वैश्विक आर्थिक अस्थिरता की पृष्ठभूमि में भारत को अपने आर्थिक हितों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक अस्थिरता की स्थिति में भी भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत होने की बात की. उन्होंने कहा, 'वैश्विक अस्थिरता का माहौल है. सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, और इसलिए हमें अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा.' उनका मानना है कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर भारत को अपने हितों के संरक्षण के लिए तत्पर रहना चाहिए.

स्वदेशी उत्पादों का महत्व

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया और अपील की कि सभी को स्वदेशी उत्पादों के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, जो लोग चाहते हैं भारत दुनिया को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने, तो हमें अपने राजनीतिक मतभेदों को पीछे छोड़कर 'स्वदेशी' उत्पादों को दिल से अपनाना होगा. 'प्रधानमंत्री ने इस बात को साफ किया कि देश में सिर्फ वही चीजें खरीदी जानी चाहिए जो भारतीयों द्वारा बनाई जाएं.

डोनाल्ड ट्रंप की विवादास्पद टिप्पणी

31 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके कुछ ही दिनों बाद ट्रंप ने भारत और रूस के संबंधों पर आलोचना करते हुए दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को 'मृत' करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है. साथ मिलकर वे अपनी अर्थव्यवस्थाओं को और नीचे खींच सकते हैं.'

पाकिस्तान पर प्रधानमंत्री मोदी की चेतावनी

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में एक रैली के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आतंकवादियों को चेतावनी दी कि उन्हें कहीं भी छुपने का कोई स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, 'जब सामने अन्याय और आतंक होता है, तो महादेव अपना 'रुद्र रूप' धारण करते हैं. दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का यह चेहरा देखा. जो कोई भी भारत के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे 'पाताल लोक' में भी नहीं बख्शा जाएगा.'

विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे यह नहीं सहन कर पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस लगातार हमारी सेना के पराक्रम का अपमान कर रही है और उसने ऑपरेशन सिंदूर को 'तमाशा' बताया है.' उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता आतंकवादियों की मौत पर सवाल उठा रहे थे, जो कि एक गंभीर स्थिति थी.

calender
02 August 2025, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag