score Card

QUAD का एकजुट ऐलान: पहलगाम हमले के दोषियों को हर हाल में मिलेगी सज़ा

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमला एक आर्थिक युद्ध था, जिसका उद्देश्य कश्मीर के पर्यटन को बर्बाद करना और धार्मिक तनाव भड़काना था. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा. जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर क्वाड देशों ने भारत के पक्ष में एकजुटता दिखाई है. अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. क्वाड देशों ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के रुख का समर्थन किया है.

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी. मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और पर्यटक शामिल थे. जांच में सामने आया कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी. हमलावरों के पाकिस्तान से संबंधों की पुष्टि के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पीओके में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया.

क्वाड मीटिंग में आतंकवाद पर केंद्रित चर्चा

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों, सुरक्षा, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर बात हुई. दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने का संकल्प दोहराया.

अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात

जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की. इस दौरान भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हुई. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जयशंकर ने बताया कि यह बैठक बेहद सकारात्मक रही और दोनों देशों के साझा हितों और जिम्मेदारियों पर सार्थक बातचीत हुई.

भारत का कड़ा संदेश: 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल' का डर नहीं

एस जयशंकर ने पहलगाम हमले को भारत की आर्थिक रीढ़ यानी पर्यटन पर हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि यह 'इकोनॉमिक वॉरफेयर' था. भारत ने साफ कर दिया है कि वह न्यूक्लियर ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को भारत हर स्तर पर जवाब देगा.

‘अब बहुत हो गया’ की भावना

जयशंकर ने कहा कि भारत अब हर आतंकी हमले का ठोस जवाब देगा. पहलगाम कांड के बाद पूरे देश में ‘अब बहुत हो गया’ की भावना है. भारत की विदेश नीति अब स्पष्ट है—हमारे नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

क्वाड का समर्थन भारत की कूटनीतिक जीत

इस संयुक्त बयान को भारत की एक बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है. क्वाड देशों का समर्थन यह दर्शाता है कि दुनिया आतंकवाद पर भारत के रुख के साथ खड़ी है.

calender
02 July 2025, 07:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag