score Card

'रेप, अपराध, आतंकवाद'... भारत को लेकर अमेरिका की सख्त ट्रैवल एडवाइजरी

India Travel Advisory: अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें रेप, अपराध और आतंकवाद जैसे खतरों का हवाला देते हुए भारत में आने वाले यात्रियों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. अमेरिकी सरकार का कहना है कि भारत में यौन हिंसा, खासकर बलात्कार, देश में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US Travel Advisory India: अमेरिका ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों को नई चेतावनी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में अपराध, आतंकवाद और यौन हिंसा, खासकर बलात्कार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए यहां आने वाले पर्यटकों को अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. अमेरिका ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को लेवल-2 श्रेणी में रखा है, जिसमें लोगों को सावधानी के साथ यात्रा करने की सलाह दी जाती है.

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट द्वारा अपडेट की गई इस एडवाइजरी में कुछ खास क्षेत्रों को हाई-रिस्क बताया गया है और वहां यात्रा न करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, अमेरिकी नागरिकों को स्थानीय कानूनों का सख्ती से पालन करने, वीजा नियमों का उल्लंघन न करने और जरूरी स्वास्थ्य तथा सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए भी कहा गया है.

अपराध, बलात्कार और आतंक का खतरा

एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में 'हिंसक अपराध' और आतंकी हमलों का खतरा बना हुआ है, और ये हमले "किसी पूर्व चेतावनी के बिना" हो सकते हैं. ये घटनाएं खासकर उन स्थानों पर हो सकती हैं जहां पर्यटक अधिक संख्या में जाते हैं जैसे कि बाजार, परिवहन केंद्र, और सरकारी प्रतिष्ठान.

इसके साथ ही एडवाइजरी में यह भी जोड़ा गया है कि भारत में बलात्कार और यौन हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. खासकर महिला पर्यटकों को अकेले यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.

इन क्षेत्रों को माना गया हाई-रिस्क

यूएस सरकार ने कुछ क्षेत्रों को विशेष रूप से खतरनाक बताया है और वहां यात्रा न करने की सिफारिश की है. इनमें शामिल हैं:

  • जम्मू और कश्मीर (लद्दाख और लेह को छोड़कर)

  • भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र

  • माओवाद प्रभावित मध्य और पूर्वी भारत के इलाके

  • मणिपुर राज्य

  • कुछ पूर्वोत्तर राज्य, जहां अस्थिरता और आतंकवाद का खतरा बना रहता है

  • इसके अतिरिक्त, अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में राजधानी शहरों से बाहर जाने के लिए विशेष अनुमति लेनी होती है.

कानूनी सावधानियां और वीजा नियम

अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को भारत के कड़े कानूनों का पालन करने की सख्त सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सेटेलाइट फोन जैसे गैरकानूनी उपकरण लाना प्रतिबंधित है, और अगर कोई वीजा अवधि से अधिक रुकता है तो उसे जेल, जुर्माना या निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है.

इसके अलावा, अमेरिकी सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि ग्रामीण या खतरनाक इलाकों में आपातकालीन सहायता की उनकी क्षमता सीमित है.

यात्रियों के लिए आवश्यक सलाह

अमेरिका ने भारत आने वाले नागरिकों को कुछ खास सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है:

  • STEP (Smart Traveler Enrollment Program) में पंजीकरण करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सके.

  • हमेशा मान्य वीजा या ई-टूरिस्ट वीजा साथ रखें.

  • अधपका भोजन और असंरक्षित पानी से बचें.

  • भारतीय सड़कों और सार्वजनिक परिवहन में विशेष सतर्कता बरतें.

  • इसके साथ ही स्थानीय नियमों, धार्मिक भावनाओं और ड्रेस कोड का सम्मान करने की बात कही गई है. एलजीबीटीक्यू+ यात्रियों को भी कुछ क्षेत्रों में संवेदनशील सामाजिक रवैये को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

calender
22 June 2025, 03:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag