score Card

अल्काट्राज जेल की वापसी: ट्रंप के विवादास्पद कदम और इसके पीछे की राजनीति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अल्काट्राज जेल को फिर से खोलने का आदेश दिया है. सैन फ्रांसिस्को स्थित यह जेल 1934 से 1963 तक दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में गिनी जाती थी. ट्रंप ने इसे अपराधियों को सबक सिखाने और सख्त कानून व्यवस्था लागू करने का प्रतीक बताया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Alcatraz Reopening: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अल्काट्राज जेल को फिर से खोलने की योजना का प्रस्ताव दिया है. उनका कहना है कि यह कदम अमेरिका में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की प्रतीक होगा.

अल्काट्राज जेल 1934 में सैन फ्रांसिस्को के पास स्थित एक द्वीप पर खोली गई थी. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माना जाता था. हालांकि, 1963 में इसे बंद कर दिया गया क्योंकि इसके रखरखाव और संचालन की लागत अत्यधिक थी.

वर्तमान स्थिति और पर्यटन स्थल के रूप में अल्काट्राज

बंद होने के बाद, अल्काट्राज जेल को एक प्रमुख पर्यटन स्थल में बदल दिया गया है, जो हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है.

ट्रंप का प्रस्ताव और विशेषज्ञों की राय

ट्रंप का कहना है कि अल्काट्राज को फिर से खोलने से अमेरिका के सबसे खतरनाक अपराधियों को सजा दी जा सकेगी. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस योजना को लागू करना व्यावहारिक और आर्थिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण होगा.

calender
07 May 2025, 12:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag