रूस ने बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण, दुनिया में मची खलबली...जानिए क्या है खासियत
रूस ने यूक्रेन युद्ध के बीच अपनी नई परमाणु ऊर्जा से संचालित क्रूज मिसाइल बुरेवेस्टनिक (9M730) का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल असीमित दूरी तय कर सकती है और इसमें परमाणु वारहेड भी लादा जा सकता है. कम ऊंचाई पर उड़ने और अप्रत्याशित मार्ग अपनाने की वजह से इसे ट्रैक करना मुश्किल है. पुतिन ने इसकी तैनाती के अंतिम चरण शुरू करने के आदेश दिए हैं.

नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच, रूस ने अपनी नवीनतम परमाणु ऊर्जा से संचालित क्रूज मिसाइल ‘बुरेवेस्टनिक’ का सफल परीक्षण पूरा कर लिया है. यह मिसाइल अपनी असीमित उड़ान क्षमता और परमाणु हथियार लादने की क्षमता के कारण दुनिया की सबसे खतरनाक हथियार प्रणालियों में से एक मानी जा रही है. रूसी सेना के उच्च अधिकारियों ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इसकी सफलता की जानकारी दी.
बुरेवेस्टनिक का तकनीकी विवरण और विशेषताएं
परमाणु शक्ति और युद्ध क्षमता
बुरेवेस्टनिक में परमाणु वारहेड फिट किया जा सकता है, जो अत्यधिक विनाशकारी होता है. रूस का दावा है कि यह अमेरिका या नाटो के किसी भी मिसाइल रक्षा तंत्र को मात दे सकती है. इसके न्यूक्लियर प्रोपल्शन सिस्टम की वजह से यह पारंपरिक क्रूज मिसाइलों से पूरी तरह अलग है. मिसाइल की गति और मार्ग अनियमित होने के कारण इसे रोकना या अनुमान लगाना लगभग असंभव है.
रूस की रणनीति और पुतिन का बयान
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि बुरेवेस्टनिक के मुख्य परीक्षण सफलतापूर्वक समाप्त हो चुके हैं और अब इसकी तैनाती के अंतिम चरण पर काम शुरू कर दिया जाएगा. मिसाइल रक्षा प्रणालियों के खिलाफ यह ‘अजेय’ मानी जाती है. रूस इसे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक शक्ति के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देख रहा है.
बुरेवेस्टनिक जेट इंजन पर निर्भर नहीं
बुरेवेस्टनिक सामान्य क्रूज मिसाइलों की तरह जेट इंजन पर निर्भर नहीं है. इसके अंदर एक कॉम्पैक्ट परमाणु रिएक्टर है, जो हवा को अत्यधिक गर्म कर फैलता है और मिसाइल को आगे बढ़ाता है. इससे इसकी दूरी असीमित हो जाती है और पृथ्वी की परिक्रमा कई बार करने की क्षमता भी मिलती है. इस प्रणाली के कारण यह मिसाइल किसी भी पारंपरिक तकनीक या रडार से बच सकती है.


