score Card

कार में पुतिन ने PM मोदी से की क्या बात? रूसी राष्ट्रपति ने खुद बताया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान चीन में अपनी कार के भीतर लगभग एक घंटे तक गुप्त बातचीत की. पुतिन ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से क्या बात की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Putin Modi Car Meeting: शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात ने सभी का ध्यान खींचा. तियानजिन (चीन) में आयोजित इस सम्मेलन में पुतिन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी कार में पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलास्का में हुई बातचीत का ब्योरा दिया.

पुतिन और मोदी का यह संवाद केवल औपचारिक मुलाकात तक सीमित नहीं रहा. दोनों नेता करीब एक घंटे तक कार के भीतर गहन वार्ता करते रहे. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बातचीत बेहद संवेदनशील मुद्दों पर केंद्रित थी, जिन्हें सार्वजनिक तौर पर साझा करना संभव नहीं था.

SCO सम्मेलन में खास कार डिप्लोमेसी

रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, पुतिन ने मीडिया से कहा, "यह कोई रहस्य नहीं है, मैंने उन्हें (मोदी को) बताया कि अलास्का में हमने क्या बात की थी."

31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित SCO शिखर सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के नेता और दस अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल हुए. पीएम मोदी से मिलने से पहले पुतिन ने लगभग 10 मिनट तक उनका इंतजार किया और फिर दोनों नेता साथ में लिमोज़िन से निकले. कार यात्रा लगभग 15 मिनट की थी, लेकिन उसके बाद भी दोनों नेताओं ने 45 मिनट तक वहीं बैठकर बातचीत जारी रखी.

होटल पहुंचकर भी नहीं रुकी चर्चा

रूसी राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन VestiFM की रिपोर्ट में बताया गया कि होटल पहुंचने के बावजूद दोनों नेता गाड़ी से बाहर नहीं उतरे. इसके बजाय उन्होंने कार के भीतर ही अपना संवाद आगे बढ़ाया.

क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी पुष्टि की कि मोदी और पुतिन ने लगभग एक घंटे तक टेट-आ-टेट यानी अकेले में वार्ता की. उन्होंने कहा, "वह इस महत्वपूर्ण बातचीत में बाधा नहीं डालना चाहते थे. लेकिन कार की 'घर की दीवारों' ने भी इसमें भूमिका निभाई."

क्यों कार में चर्चा?

पेस्कोव के मुताबिक, कार का माहौल नेताओं के लिए सहज और सुरक्षित था. यही कारण है कि वे अलग-अलग स्थानों पर जाकर समय गंवाना नहीं चाहते थे. उन्होंने जोड़ा, "वे वहां सहज महसूस कर रहे थे. इसीलिए उन्होंने बातचीत जारी रखी. लेकिन (द्विपक्षीय) एजेंडा वास्तव में बहुत गहन है."

पीएम मोदी ने शेयर की पुतिन संग फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पुतिन के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है."

भारत-रूस संबंधों पर पीएम मोदी का बयान

मोदी ने कहा कि भारत और रूस ने हमेशा कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. उन्होंने वैश्विक शांति और स्थिरता में भारत-रूस संबंधों को महत्वपूर्ण बताया और पुतिन की भारत यात्रा का इंतजार करने की बात कही.

पुतिन इस वर्ष दिसंबर में भारत आने वाले हैं, जहां उनकी और प्रधानमंत्री मोदी की औपचारिक शिखर वार्ता निर्धारित है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच कई अहम रणनीतिक और आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

calender
04 September 2025, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag