score Card

घोटाले में फंसे खगोलशास्त्री का बोस्टन ब्राह्मणों से रिश्ता, खुला उच्चवर्गीय पारिवारिक नाता

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल किस-कैम वीडियो ने खगोल वैज्ञानिक क्रिस्टिन कैबॉट और उनके बॉस एंडी बायरन की निजी जिंदगी को सुर्खियों में ला दिया. इस विवाद ने अमेरिका के पुराने कुलीन 'बॉस्टन ब्राह्मिन' परिवारों की विरासत और गिरते प्रभाव पर भी रोशनी डाली.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हाइलाइट

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एक किस-कैम वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जिसमें एस्ट्रोनॉमर एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट और उनके बॉस एंडी बायरन दिखाई दिए. महज़ दो सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ ला दी और दोनों की निजी ज़िंदगी को मीडिया के रडार पर ला खड़ा किया. इस वायरल क्लिप ने केवल एक रोमांटिक विवाद ही नहीं, बल्कि क्रिस्टिन के पारिवारिक बैकग्राउंड को भी जनता की नजरों में ला दिया.

सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक


क्रिस्टिन कैबोट अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक, ‘बोस्टन ब्राह्मिंस’ की वंशज हैं. वह एंड्रयू कैबोट से विवाहित हैं, जो प्राइवेटियर रम कंपनी के छठी पीढ़ी के उत्तराधिकारी हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. कैबोट परिवार उस अंग्रेज़ी मूल के अभिजात समुदाय से आता है, जिसका प्रभाव अमेरिका में पिछले दो सौ वर्षों से अधिक समय से रहा है.

ब्राह्मिन शब्द की ऐतिहासिक उत्पत्ति


'बोस्टन ब्राह्मिंस' शब्द 1860 के दशक में लेखक और चिकित्सक ओलिवर वेन्डेल होम्स सीनियर द्वारा गढ़ा गया था. उन्होंने बोस्टन के अभिजात वर्ग की तुलना भारत के ब्राह्मणों से की थी – जिनके अंदर बौद्धिकता, संयम और विरासत की भावना होती है. यह शब्द तब से बोस्टन के अमीर और शक्तिशाली परिवारों का पर्याय बन गया है.

अमेरिका के निर्माण में भूमिका

कैबोट्स, लोवेल्स, एडम्स, पीबॉडी, एलियट्स और विन्थ्रॉप जैसे परिवारों ने अमेरिका की राजनीतिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक नींव रखने में योगदान दिया. इन परिवारों ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना में भूमिका निभाई, व्यापारिक साम्राज्य खड़े किए और अमेरिका के प्रारंभिक कानूनों की रचना की. उन्होंने गुलामी के अंत और संग्रहालयों की स्थापना में भी निवेश किया.

दोबारा चर्चा में आया संभ्रांत वर्ग 

हालाँकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रही, लेकिन समय के साथ उनका प्रभाव कम होने लगा. आज भी कैबोट नाम बोस्टन में प्रभावशाली माना जाता है और उनकी कुल अनुमानित संपत्ति लगभग 15 बिलियन डॉलर है. परंतु इनके इतिहास में विवाद भी रहे हैं, जैसे इमिग्रेशन रेस्ट्रिक्शन लीग का समर्थन – जो दक्षिणी और पूर्वी यूरोप से आप्रवास के खिलाफ था. जैसे-जैसे आयरिश, इटालियन और यहूदी समुदायों ने बोस्टन में जगह बनाई, वैसे-वैसे ये पारंपरिक परिवार पृष्ठभूमि में चले गए. किस-कैम वीडियो ने केवल निजी जीवन पर बहस नहीं छेड़ी, बल्कि अमेरिका के सबसे पुराने संभ्रांत वर्ग को भी दोबारा चर्चा में ला खड़ा किया.

calender
23 July 2025, 06:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag