score Card

सेक्स, ड्रग, फ्रीक ऑफ्स... शॉन 'डिडी' कॉम्ब्स को महिलाओं के शोषण मामले में 4 साल 2 महीने की जेल

Sean Diddy Combs: ब्रुकलिन की अदालत ने हिप-हॉप आइकन शॉन 'डिडी' कॉम्ब्स को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और ड्रग-फ्यूल्ड यौन गतिविधियों के आयोजन के आरोप में 4 साल 2 महीने की जेल की सजा सुनाई है. 55 वर्षीय कॉम्ब्स ने कोर्ट में खड़े होकर अपने कृत्यों के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने अपना सबक सीख लिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sean Diddy Combs: मशहूर हिप-हॉप आइकन और व्यवसायी शॉन डिडी कॉम्ब्स को शुक्रवार को ब्रुकलिन की अदालत ने चार साल और दो महीने की जेल की सजा सुनाई. अदालत ने उन्हें राज्य सीमाओं के पार ड्रग-फ्यूल्ड यौन गतिविधियों के आयोजन के आरोप में दोषी ठहराया. जुलाई में जूरी ने उन्हें रैकेटियरिंग और सेक्स ट्रैफिकिंग के गंभीर आरोपों से बरी कर दिया था, जिससे उन्हें संभावित आजीवन कारावास से बचने का मौका मिला.

55 वर्षीय कॉम्ब्स ने अदालत में खड़े होकर अपने अतीत के व्यवहार के लिए माफी मांगी और कहा, "मैं किसी को दोष नहीं दे सकता, सिर्फ खुद को दोषी मानता हूँ. मैं जानता हूं कि मैं कभी किसी पर हाथ नहीं डालूँगा. मैंने अपना सबक सीख लिया है. मेरे घरेलू हिंसा के कृत्य मेरे जीवनभर का बोझ रहेंगे."

ड्रग और सेक्स से जुड़े आरोप

कोर्ट ने पाया कि कॉम्ब्स ने अपने प्रेमिकाओं के साथ ड्रग-फ्यूल्ड यौन प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पुरुष सेक्स वर्कर्स को राज्य सीमाओं के पार भेजा. इन प्रदर्शनियों को कभी-कभी फ्रीक ऑफ्स कहा जाता था. आरोप यह भी था कि उन्होंने इन गतिविधियों को रिकॉर्ड किया और स्वयं इसमें शामिल हुए.

न्यायाधीश अरुण सुब्रमणियन ने सजा सुनाते हुए कहा, "एक गंभीर सजा जरूरी है ताकि शोषण करने वालों और पीड़ितों दोनों को संदेश मिले कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया जाता है." न्यायाधीश ने यह भी कहा कि भले ही यह 'हार्ड टाइम' उनके परिवार से दूर होने का कारण बनेगा, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उन्हें अपनी जिंदगी फिर से बनाने का मौका मिलेगा.

एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए शर्मनाक आरोप

कॉम्ब्स की पूर्व प्रेमिका और आर एंड बी गायिका कैसंद्रा कैसी वेंटुरा ने जूरी को बताया कि कॉम्ब्स ने उन्हें अपने प्रेम जीवन के दौरान सैकड़ों बार अजनबियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. जूरी ने अदालत में वीडियो भी देखा जिसमें कॉम्ब्स को लॉस एंजेलेस के होटल हॉलवे में किसी महिला को खींचते और पीटते देखा गया.

एक अन्य महिला, जिसे अदालत में जेन के नाम से पेश किया गया, ने बताया कि उसे ड्रग-फ्यूल्ड होटल नाइट्स में पुरुष सेक्स वर्कर्स के साथ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया गया, जबकि कॉम्ब्स ने इसे रिकॉर्ड किया.

वकीलों की दलील

कॉम्ब्स के वकीलों ने कोर्ट से दया की गुहार लगाई और कहा कि ये गतिविधियाँ आपसी सहमति से हुई थीं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल की जेल की अवधि ने कॉम्ब्स को शराब और ड्रग्स से दूर रहकर आत्मचिंतन करने का अवसर दिया. अदालत में उनके वकीलों ने 11 मिनट का वीडियो दिखाया जिसमें उनके परिवार, परोपकार और करियर की उपलब्धियों को दिखाया गया.

calender
04 October 2025, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag