score Card

वह हिंदू हैं और हिंदू रहेंगी...जेडी वेंस ने ऊषा वेंस के धर्मपरिवर्तन को लेकर आलोचकों को दिया जवाब

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पत्नी उषा वेंस के हिंदू धर्म को लेकर उठे विवाद पर कहा कि वह “ईसाई नहीं हैं और धर्म परिवर्तन का कोई इरादा नहीं रखतीं.” उन्होंने आलोचकों पर ईसाई-विरोधी कट्टरता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पत्नी उनके जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं और हिंदू धर्म का पालन करती हैं, के धर्म को लेकर उठे विवाद पर खुलकर जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर उठी आलोचनाओं के बाद वेंस ने कहा कि उनकी पत्नी ईसाई नहीं हैं और उनका धर्म परिवर्तन करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी अपनी पत्नी के धर्म का अपमान नहीं किया, बल्कि उनका सम्मान करते हैं.

पत्नी के धर्म को लेकर जेडी वेंस ने क्या कहा?

दरअसल, मिसिसिपी विश्वविद्यालय में टर्निंग प्वाइंट यूएसए (Turning Point USA) के एक कार्यक्रम में वेंस ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पत्नी एक दिन ईसाई धर्म अपना सकती हैं. उन्होंने बताया कि उषा अक्सर उनके साथ चर्च जाती हैं और उनके बच्चे ईसाई मूल्यों के साथ बड़े हो रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि अधिकांश रविवार को वह मेरे साथ चर्च आती हैं. क्या मैं यह आशा कर सकता हूं कि एक दिन वह भी मेरे जैसे प्रभावित हों? हां, यह मेरी सच्ची इच्छा है. उनकी इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने “उषा की धार्मिक पहचान का अपमान” बताया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया.

वह हिंदू हैं और हिंदू रहेंगी

इस विवाद के जवाब में वेंस ने ‘एक्स (X)’ पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने बयान की सफाई दी. उन्होंने लिखा, “वह ईसाई नहीं हैं और उनका धर्म परिवर्तन करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन जैसे हर अंतर्धार्मिक विवाह में होता है, मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह मेरी तरह चीजों को देख पाएंगी. इसके बावजूद मैं उनसे प्यार करता रहूंगा और उनका सम्मान करूंगा.”

उन्होंने आगे लिखा कि वह किसी भी तरह से अपनी पत्नी के धर्म का अनादर नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह उनकी निजी भावनाओं का हिस्सा था, जिसे उन्होंने सार्वजनिक रूप से साझा किया.

आलोचकों पर ईसाई-विरोधी कट्टरता का आरोप

वेंस ने अपनी पोस्ट में आलोचकों पर ईसाई-विरोधी कट्टरता (Anti-Christian bigotry) फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह कितनी घृणित बात है कि एक व्यक्ति के व्यक्तिगत विश्वास को विकृत किया जा रहा है. हां, ईसाइयों की अपनी मान्यताएं होती हैं, और हम उन्हें दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते, उनसे परिवार और आस्था से जुड़े सवाल पूछे जाना स्वाभाविक है और वह उनसे बचेंगे नहीं.

उषा वेंस का प्रभाव

जेडी वेंस ने अपने स्पष्टीकरण में स्वीकार किया कि उनकी पत्नी उषा ने ही उन्हें वर्षों पहले अपने ईसाई धर्म से दोबारा जुड़ने के लिए प्रेरित किया था. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. उन्होंने ही मुझे अपने धर्म से फिर से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था. वेंस और उषा की मुलाकात येल लॉ स्कूल (Yale Law School) में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं और उषा अब भी हिंदू परंपराओं का पालन करती हैं.

calender
01 November 2025, 10:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag