score Card

शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन फिर टला, NASA जल्द बताएगा नई तारीख

Shubhanshu Shukla Axiom-4: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के Zvezda मॉड्यूल में हाल ही में हुई मरम्मत के बाद तकनीकी मूल्यांकन अभी बाकी है, जिस कारण मिशन अब छठी बार टाल दिया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shubhanshu Shukla Axiom-4: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की Axiom-4 मिशन की उड़ान एक बार फिर टल गई है. यह मिशन अब 22 जून को भी लॉन्च नहीं होगा, क्योंकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के Zvezda सर्विस मॉड्यूल के पिछले हिस्से में हाल ही में हुए मरम्मत कार्य के बाद उसकी स्थिति का मूल्यांकन अभी जारी है.

यह छठी बार है जब इस मिशन की लॉन्च डेट बदली गई है. NASA ने कहा है कि नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. यह मिशन शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाएगा. इससे पहले यह मिशन 19 जून को तय था, जिसे 22 जून के लिए री-शेड्यूल किया गया था.

क्यों रोका गया मिशन?

NASA और Axiom Space ने कहा है कि Axiom Mission 4 को ISS भेजने की योजना को फिलहाल टाल दिया गया है. NASA की ओर से जारी बयान में कहा गया, "NASA और Axiom Space इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए Axiom मिशन-4 को स्थगित कर रहे हैं. एक नए प्रेशर सिग्नेचर को समझने के लिए NASA रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos के साथ मिलकर काम कर रहा है, जो ISS के Zvezda मॉड्यूल में मरम्मत के बाद सामने आया है."

मॉड्यूल का दबाव अब स्थिर, पर जांच जारी

NASA ने बताया कि ISS पर मौजूद रूसी कॉसमोनॉट्स ने प्रेशराइज्ड मॉड्यूल के अंदर की सतहों की जांच की, कुछ जगहों को सील किया और मौजूदा लीक रेट को मापा. NASA ने कहा, "अब यह हिस्सा दबाव बनाए रखे हुए है. Axiom Mission 4 की देरी से NASA और Roscosmos को स्थिति का और बेहतर मूल्यांकन करने और आवश्यकता होने पर अतिरिक्त जांच करने का समय मिल जाएगा. Zvezda मॉड्यूल को लेकर किसी भी प्रश्न का उत्तर Roscosmos ही देगा."

पहले भी कई बार टल चुका है मिशन

यह मिशन पहली बार 29 मई को लॉन्च होने वाला था. लेकिन तकनीकी कारणों से इसे पहले 8 जून, फिर क्रमशः 10, 11 और 12 जून को टाला गया. इसके बाद स्पेसएक्स के यान में लीक सामने आने पर इसे 19 जून को किया गया, फिर 22 जून, और अब एक बार फिर इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. NASA ने बयान में कहा, "चौथे प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री मिशन की नई लॉन्च डेट जल्द ही घोषित की जाएगी."

कौन-कौन होगा इस मिशन में सवार?

यह मिशन स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से लॉन्च किया जाएगा, जो फ्लोरिडा स्थित NASA के Kennedy Space Center के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरेगा. इस मिशन की कमान NASA की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और Axiom Space में मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक पेगी व्हिटसन के हाथों में होगी. ISRO के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे. बाकी दो मिशन स्पेशलिस्ट होंगे – पोलैंड के स्लावोश उज़नास्की-विस्निवस्की (ESA के प्रोजेक्ट एस्ट्रोनॉट) और हंगरी के टिबोर कापू.

calender
20 June 2025, 07:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag