‘डील के बेहद करीब हैं...’ रूस-यूक्रेन शांति वार्ता पर ट्रंप का बड़ा दावा, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोले
रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात ने दुनिया का ध्यान खींच लिया. दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर गहन चर्चा की. ट्रंप ने कहा कि पुतिन अब शांति के लिए गंभीर हैं, समझौता जल्द होगा.

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार को फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अहम मुलाकात हुई. इस बैठक को रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच शांति वार्ता को लेकर विस्तृत बातचीत हुई, जिसमें ट्रंप ने दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच समझौता संभव है. मार-ए-लागो के बाहर जेलेंस्की के साथ फोटो सेशन के दौरान ट्रंप ने एक बार फिर युद्ध समाप्त कराने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं और दोनों देशों को अब एक समझौते पर पहुंचना ही होगा.
दोनों राष्ट्रपतियों को डील करनी होगी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जी हां, मुझे पूरा यकीन है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं. मुझे लगता है कि कि दोनों ही गंभीर हैं. उन्हें समझौता करना ही होगा... बहुत से लोग मारे गए हैं और दोनों राष्ट्रपति समझौता करना चाहते हैं. मैंने आठ युद्धों का निपटारा किया है और यह सबसे मुश्किल है. आज हमारी एक शानदार बैठक होने वाली है और इस सज्जन ने बहुत मेहनत की है और वे और उनके लोग बहुत बहादुर हैं. मैं बैठक के बाद राष्ट्रपति पुतिन को फिर से फोन करूंगा और हम बातचीत जारी रखेंगे.
#WATCH | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy meets US President Donald Trump in Florida.
(Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/zZX8cdTGPq— ANI (@ANI) December 28, 2025
मीटिंग से पहले जेलेंस्की ने UK PM को दी जानकारी
ट्रंप से मुलाकात से कुछ घंटे पहले जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर से फोन पर विस्तृत बातचीत की. उन्होंने ट्रंप के साथ होने वाली बैठक की तैयारियों और यूरोपीय साझेदारों से संपर्कों पर चर्चा की.
जेलेंस्की ने एक्स (X) पर लिखा कि हमने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीटिंग की तैयारियों के साथ-साथ यूरोपीय साझेदारों के साथ अपने सभी संपर्कों पर चर्चा की. मैंने उन्हें मोर्चे की स्थिति और रूसी हमलों के परिणामों के बारे में जानकारी दी.
मार-ए-लागो बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
मार-ए-लागो में हुई इस मीटिंग के दौरान अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा. ट्रंप के साथ उनके विदेशी दूत स्टीव विटकॉफ, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन डैन केन, व्हाइट हाउस की डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ (पॉलिसी) स्टेपिलर, व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ सूसी वाइल्स, ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर और जोश ग्रुएनबाम भी शामिल थे.
यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि हमारी मींटिग बहुत शानदार रही. हमने कई विषयों पर चर्चा की. जैसा कि आप जानते हैं, मेरी राष्ट्रपति पुतिन से दो घंटे से अधिक समय तक फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. मुझे लगता है कि हम काफी करीब आ रहे हैं, शायद बहुत करीब. हमने उस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काफी प्रगति की है, जो संभवतः द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे घातक युद्ध है.
#WATCH | US President Donald Trump holds a meeting with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy at Mar-a-Lago in Florida.
— ANI (@ANI) December 28, 2025
(Source: The White House) pic.twitter.com/daIRMEEJEY
मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने क्या कहा?
हमने सभी विषयों पर बेहतरीन चर्चा की और हम अमेरिकी और यूक्रेनी टीमों द्वारा हाल के हफ्तों में की गई प्रगति की सराहना करते हैं. हमने शांति ढांचे के सभी पहलुओं पर चर्चा की 20 सूत्री शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है, अमेरिका-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर 100 प्रतिशत सहमति है, और अमेरिका-यूरोप-यूक्रेन सुरक्षा गारंटी पर लगभग सहमति हो गई है. यूक्रेन शांति के लिए तैयार है.
डोनबास मुद्दे पर क्या बोले ट्रंप
डोनबास क्षेत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि यह मुद्दा अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है, लेकिन समाधान के काफी करीब है.
यूरोप और ब्रिटेन का समर्थन
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने यूक्रेन के लिए अपने अटूट समर्थन और न्यायपूर्ण व स्थायी शांति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है. वहीं, यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा ने भी कहा कि यूक्रेन के लिए EU का समर्थन कमजोर नहीं पड़ेगा.
यूक्रेन पर हालिया रूसी हमले
जेलेंस्की ने बताया कि बीते एक हफ्ते में रूस ने 2,100 से ज्यादा ड्रोन, करीब 800 गाइडेड बम और 94 मिसाइलें दागीं. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह ही उन्होंने 2,100 से अधिक हमलावर ड्रोन, लगभग 800 निर्देशित हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 94 मिसाइलें दागीं. उन्होंने बताया कि आपातकालीन और ऊर्जा विभाग की टीमें 24/7 काम कर रही हैं ताकि जनजीवन और बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सके.


