Taiwan: सोमवार को ताइवान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. समुद्र के किनारे बसे इस देश में उस समय अफरातफरी मच गई जब भूकंप के वेग से वहां की धरती कांप उठी. सयुंक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मानें तो ताइवान के उत्तर-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. 

न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से बताया गया कि भूकंप 18:51:23 (UTC+05:30) पर आया और गहराई 183.5 किमी दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र क्रमशः अक्षांश: 26.434°N और देशांतर: 125.303°E पर पाया गया है. 

इस भूकंप के आने के बाद से अबतक फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. बताते चलें कि ताइवान में जिस वेग से भूकंप आया है उससे इमारतों की नींव दरक सकती है और ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है. 

बताते चलें कि पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.