score Card

अमेरिका में खत्म हुआ 40 दिन का शटडाउन, कांग्रेस ने पास किया फंडिंग बिल, लेकिन इन मुद्दों पर नहीं बनी सहमति

अमेरिका में 40 दिन चले सरकारी शटडाउन का अंत हुआ. कांग्रेस ने अस्थायी फंडिंग बिल पास किया, लेकिन स्वास्थ्य बीमा और राजनीतिक मतभेदों पर विवाद बरकरार है, किसी पार्टी की स्पष्ट जीत नहीं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन का अंत आखिरकार बुधवार को हो गया. कांग्रेस ने एक अस्थायी फंडिंग बिल को मंजूरी दी, जिससे संघीय एजेंसियों का कामकाज फिर से शुरू हो सकेगा. प्रतिनिधि सभा में हुए मतदान में यह बिल 222-209 मतों से पारित हुआ. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन के चलते रिपब्लिकन पार्टी एकजुट रही, जबकि डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध किया.

इस पैकेज के जरिए खाद्य सहायता कार्यक्रम, संघीय कर्मचारियों के वेतन और हवाई यातायात नियंत्रण जैसी सेवाएं पुनः शुरू की जाएंगी. सीनेट पहले ही इस प्रस्ताव को पारित कर चुकी थी और व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द ही इस पर हस्ताक्षर करेंगे. यह विधेयक 30 जनवरी तक सरकार के वित्त पोषण को सुनिश्चित करेगा, जिससे अमेरिका के कुल 38 ट्रिलियन डॉलर के ऋण में हर साल लगभग 1.8 ट्रिलियन डॉलर की और बढ़ोतरी की संभावना है.

क्रोध ही नीति बन गया है

रिपब्लिकन सांसद डेविड श्वेइकर्ट ने कांग्रेस की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे सीनफील्ड का कोई एपिसोड देख लिया हो. हमने 40 दिन बिताए, लेकिन अभी तक कहानी समझ नहीं आई. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी यह विवाद दो दिनों में सुलझ जाएगा, लेकिन अब तो लगता है जैसे “गुस्सा ही नीति बन गया है.

स्वास्थ्य बीमा पर अनिश्चितता बरकरार

शटडाउन समाप्त करने के इस समझौते में स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी का मुद्दा अभी भी अटका हुआ है. डेमोक्रेटिक नेताओं का मानना था कि हालिया चुनावी जीत के बाद वे इन सब्सिडीज को आगे बढ़ाने का दबाव बना सकेंगे, जो इस वर्ष समाप्त होने वाली हैं. हालांकि सीनेट में इस पर दिसंबर में मतदान होना तय है, लेकिन सदन के स्पीकर माइक जॉनसन ने इस संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया.

डेमोक्रेटिक सांसद मिकी शेरिल, जो हाल ही में न्यू जर्सी की गवर्नर चुनी गई हैं, ने अपने आखिरी संसदीय भाषण में इस विधेयक का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस संस्था को ऐसे प्रशासन का औपचारिक ठप्पा न बनने दें जो बच्चों से भोजन और जनता से स्वास्थ्य सेवा छीन लेता है. उन्होंने देशवासियों से कहा कि मजबूती से खड़े रहो, जहाज को मत छोड़ो.

दोनों पार्टियों के लिए बिना जीत का अंत

हालांकि शटडाउन समाप्त हो गया है, लेकिन इस संघर्ष में किसी पार्टी को स्पष्ट जीत नहीं मिली. रॉयटर्स/इप्सोस के ताज़ा सर्वे में 50% अमेरिकियों ने रिपब्लिकन को शटडाउन के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि 47% ने डेमोक्रेट्स को.

सदन की बैठक में एक और बड़ा कदम यह रहा कि एरिजोना की नई सांसद अडेलिता ग्रिजाल्वा को शपथ दिलाई गई. उन्होंने अपने पिता राउल ग्रिजाल्वा की सीट जीती थी और अब उन्होंने दिवंगत अरबपति जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक कराने की मांग वाली याचिका पर हस्ताक्षर भी किए.

नई कानूनी सुरक्षा 

फंडिंग पैकेज में एक नया प्रावधान शामिल किया गया है, जिसके तहत 6 जनवरी, 2021 के कैपिटल हिल दंगे की जांच के दौरान सीनेटरों के फोन डेटा तक पहुंच को लेकर हुई गोपनीयता के उल्लंघन पर मुकदमे दायर किए जा सकेंगे. यह कानून न्याय विभाग के खिलाफ 500,000 डॉलर तक के मुआवजे की अनुमति देगा.

calender
13 November 2025, 07:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag