score Card

क्या है जेफरी एपस्टीन से जुड़ा मामला? जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जांच की मांग उठाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) और संघीय जांच ब्यूरो (FBI) यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन और पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बीच कथित संबंधों की पूरी तरह जांच करें. ट्रंप ने यह बात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट के जरिए साझा की.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) और संघीय जांच ब्यूरो (FBI) यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन और पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बीच कथित संबंधों की पूरी तरह जांच करें. ट्रंप ने यह बात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट के जरिए साझा की.

कुछ पुराने ईमेल सामने आए

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एपस्टीन के कुछ पुराने ईमेल सामने आए हैं, जिनमें कई नए दावे किए गए हैं. इन ईमेल के बाहर आने के बाद एपस्टीन के संपर्कों को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. कई लोगों का कहना है कि ट्रंप अपने खिलाफ उठ रहे सवालों से ध्यान हटाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं. ट्रंप की पोस्ट के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने भी कहा कि वह एपस्टीन की गतिविधियों और उसके संपर्कों की जांच करेगा, जिनमें बड़े बैंक और बिल क्लिंटन जैसे कई प्रमुख डेमोक्रेट नेता शामिल हैं.

ट्रंप पर बढ़ा दबाव

ईमेल सामने आने के बाद ट्रंप पर भी दबाव बढ़ गया है. इसी कारण उन्होंने बैंकिंग दिग्गज जेपी मॉर्गन चेज और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष लैरी समर्स की जांच की मांग भी रखी है. समर्स, क्लिंटन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं. एपस्टीन के एक ईमेल में दावा किया गया था कि ट्रंप ‘लड़कियों के बारे में जानते थे’ और उन्होंने एक पीड़िता के साथ अपने घर पर काफी समय बिताया था. हालांकि, इन दावों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

निजी द्वीप पर समय बिताया

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि वे अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, DOJ और FBI से अनुरोध करेंगे कि वे बिल क्लिंटन, लैरी समर्स, रीड हॉफमैन, जेपी मॉर्गन और कई अन्य लोगों व संस्थाओं के एपस्टीन से संबंधों की गहन जांच करें. उन्होंने यह भी कहा कि रिकॉर्ड बताते हैं कि इन सभी लोगों ने एपस्टीन के निजी द्वीप पर काफी समय बिताया था.

गलत काम का कोई प्रमाण नहीं

बिल क्लिंटन को एपस्टीन के साथ उनके संबंधों को लेकर लंबे समय से सवालों का सामना करना पड़ता रहा है. क्लिंटन एपस्टीन के निजी विमान से यात्रा कर चुके हैं. हालांकि, उन पर किसी भी गलत काम का कोई प्रमाण नहीं मिला है. खबरों के अनुसार, एपस्टीन ने अपने ईमेल में कहा था कि क्लिंटन कभी उसके कैरिबियन वाले निजी द्वीप पर नहीं गए.

एपस्टीन से दोस्ती को लेकर सवाल

ट्रंप पर भी वर्षों से एपस्टीन से दोस्ती को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन उन पर भी किसी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है. ट्रंप ने हमेशा कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. ज्ञात हो कि एपस्टीन की 2019 में जेल में मौत हो गई थी, जिसे अधिकारियों ने आत्महत्या बताया था. उस पर आरोप था कि वह ताकतवर लोगों को नाबालिग लड़कियों से मिलवाता था और बड़े स्तर पर यौन शोषण का नेटवर्क चलाता था.

calender
15 November 2025, 08:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag