score Card

42 हजार फीट की ऊंचाई... फ्लाइट में छिपकर काबुल से दिल्ली आनेवाले बच्चे की पहली तस्वीर आई सामने

Child in Kabul to Delhi Flight: काबुल से दिल्ली आई एक फ्लाइट में 13 साल का अफगानी बच्चा लैंडिंग गियर में छिपकर आया. 21 सितंबर को एयरलाइन सिक्योरिटी ने उसे विमान के पास देखा, जहां वह बिना टिकट के आया था. पूछताछ के बाद उसे काबुल वापस भेज दिया गया. इस घटना ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Child in Kabul to Delhi Flight: काबुल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान में 13 साल के अफगानी बच्चे ने लैंडिंग गियर में छिपकर यात्रा की. यह घटना 21 सितंबर को सामने आई, जब एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ ने विमान के पास बच्चे को देखा. बाद में पता चला कि वह अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का निवासी है और बिना टिकट विमान में सवार होकर दिल्ली पहुंचा था. आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से... 

एयरपोर्ट की सुरक्षा को चकमा देकर दिल्ली पहुंचा बच्चा

बच्चे ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा को चकमा देकर विमान तक पहुंचने का तरीका अपनाया. एयरक्राफ्ट की तलाशी में लैंडिंग गियर से एक छोटा लाल ऑडियो स्पीकर भी मिला, जिससे यह संकेत मिलता है कि बच्चा लंबे समय तक विमान में छिपा था. इसके बाद बच्चे को दिल्ली में पूछताछ के लिए लाया गया, जहां सभी संबंधित एजेंसियों ने उससे सवाल-जवाब किए.

अधिकारियों द्वारा लड़के से विस्तृत पूछताछ की
एयरपोर्ट सुरक्षा और इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा लड़के से विस्तृत पूछताछ की गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह भारत में प्रवेश करने की कोई वैध अनुमति या यात्रा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. संबंधित विभागों के बीच परामर्श के बाद निर्णय लिया गया कि बच्चे को उसी दिन काबुल वापस भेजा जाएगा.

जांच के बाद उसी विमान से वापस भेजा गया 
पूरी प्रक्रिया के बाद, बच्चा दोपहर में उसी विमान (RQ-4402) से काबुल वापस भेज दिया गया. इस घटना ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, और मामले की गहन जांच की जा रही है. यह घटना एयरलाइन सुरक्षा और सीमा नियंत्रण प्रणाली में खामियों को उजागर करती है, जिनकी जांच जारी है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति को रोका जा सके. इस बच्चे के साहसिक कदम ने सभी को हैरान कर दिया.

calender
24 September 2025, 09:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag