पाकिस्तान की वो खासियतें जो इसे दुनिया में बनाती हैं अलग
पाकिस्तान दुनिया में कुछ ऐसे 10 क्षेत्रों में अव्वल है, जहां बाकी देश पीछे रह जाते हैं. ग्वादर पोर्ट की रणनीतिक अहमियत से लेकर सिंधु घाटी सभ्यता की ऐतिहासिक विरासत और मलाला यूसुफजई जैसे नोबेल विजेता तक, जानिए किन वजहों से पाकिस्तान इन खास मामलों में टॉप पर माना जाता है.

भारत कई क्षेत्रों में पाकिस्तान से आगे जरूर है, लेकिन पाकिस्तान के पास भी ऐसी कई अनोखी चीजें हैं जो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास बनाती हैं. कुछ विशेषताएं तो ऐसी हैं जो केवल पाकिस्तान में ही देखने को मिलती हैं और जिनका वैश्विक महत्व भी है.
K2 और तिरमिच मीर
पाकिस्तान की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक है वहां की ऊंची पर्वत चोटियां. दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 और तिरमिच मीर जैसी ऊंचाइयों वाली पर्वत श्रृंखलाएं पाकिस्तान में ही हैं. इसके अलावा, कराकोरम हाईवे को भी नहीं भुलाया जा सकता, जो दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी पक्की सड़क है और चीन-पाकिस्तान को जोड़ती है.
ग्वादर पोर्ट
ग्वादर पोर्ट पाकिस्तान में स्थित है. यह दुनिया का सबसे बड़ा गहरे पानी वाला बंदरगाह माना जाता है. इसका भू-राजनीतिक महत्व चीन और मध्य एशिया के लिए काफी अहम है. ईधी फाउंडेशन पाकिस्तान की एक ऐसी संस्था है जो विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी एम्बुलेंस सेवा चलाती है. यह संस्था जरूरतमंदों के लिए दिन-रात काम करती है और इसकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है. खेल के क्षेत्र में भी पाकिस्तान का नाम शामिल है. सियालकोट शहर हाथ से बने फुटबॉल के लिए मशहूर है. यहां बने फुटबॉल पिछले कई फीफा वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हो चुके हैं.
पोलो का दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित मैदान शंदूर में है, जहां हर साल पारंपरिक पोलो टूर्नामेंट होते हैं. यह जगह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से भी काफी खास मानी जाती है. परमाणु शक्ति की बात करें तो पाकिस्तान एकमात्र मुस्लिम देश है जिसके पास न्यूक्लियर वेपन हैं. इससे उसकी रणनीतिक स्थिति मजबूत होती है.
मलाला यूसुफजई
मलाला यूसुफजई, जो सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाली शख्सियत बनीं पाकिस्तान से ही हैं. वहीं सिंधु घाटी सभ्यता, जिसमें मोहनजोदड़ो और हड़प्पा जैसे ऐतिहासिक शहर शामिल हैं, पाकिस्तान की ऐतिहासिक धरोहर हैं. तारबेला डैम, जो दुनिया का सबसे बड़ा मिट्टी से बना बांध है. यह भी पाकिस्तान की इंजीनियरिंग क्षमता को दर्शाता है.