score Card

ट्रंप ने फिर फोड़ा 'टैरिफ बम', अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों और फर्नीचर पर लगाया 100% शुल्क

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों और फर्नीचर पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की, उनका उद्देश्य घरेलू उद्योगों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाना है.

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वो अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों और फर्नीचर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने कहा कि अन्य देश अमेरिकी व्यवसायों को किसी बच्चे से कैंडी चुराने जैसी नापाक हरकत कर रहे हैं और उनका उद्देश्य अमेरिका के उद्योगों को बचाना है.

ट्रंप की इस घोषणा ने वैश्विक व्यापार और मनोरंजन उद्योग में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी पोस्ट में कहा कि अमेरिका का मूवी व्यवसाय पूरी तरह से अन्य देशों द्वारा चुराया गया है और कैलिफ़ोर्निया जैसी राज्यों को इसका खास नुकसान हुआ है.

ट्रंप ने कहा- फिल्में चोरी की जा रही हैं

ट्रंप ने लिखा- हमारा मूवी निर्माण व्यवसाय अन्य देशों द्वारा अमेरिका से चुराया जा रहा है, जैसे कि ‘बच्चे से कैंडी चुराना’. कैलिफ़ोर्निया, अपने कमजोर और अयोग्य गवर्नर के साथ, विशेष रूप से प्रभावित हुआ है. इसलिए, इस लंबे समय से चले आ रहे और कभी खत्म ना होने वाले समस्या को हल करने के लिए, मैं अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहा हूं. धन्यवाद. उनका ये कदम अमेरिकी फिल्म उद्योग को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने और घरेलू कारोबार को बढ़ावा देने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

फर्नीचर उद्योग पर भी भारी टैरिफ

ट्रंप ने फर्नीचर उद्योग को लेकर भी सख्त कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ कैरोलिना ने पूरी तरह से अपना फर्नीचर व्यवसाय चीन और अन्य देशों के हाथों गंवा दिया है. इसी कारण, ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका के बाहर बने फर्नीचर पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लिखा- ताकि नॉर्थ कैरोलिना और अन्य राज्यों का व्यवसाय GREAT बने, मैं उन सभी देशों पर भारी टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका में फर्नीचर का निर्माण नहीं करते. विवरण बाद में साझा किया जाएगा!!! – President DJT

पहले भी लगाए गए थे टैरिफ

इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल उत्पादों से लेकर भारी ट्रकों तक कई उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने फार्मा उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया और ये स्पष्ट किया कि यह उन कंपनियों पर लागू नहीं होगा जो अमेरिका में अपनी निर्माण फैक्ट्री बना रही हैं.

ट्रंप ने कहा कि ‘निर्माण’ का मतलब है कि अमेरिकी संयंत्र का निर्माण या तो जमीन पर शुरू हो चुका है या निर्माणाधीन है. इसके अलावा, उन्होंने किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी पर 50 प्रतिशत, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30 प्रतिशत और भारी ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की.

calender
29 September 2025, 07:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag