ट्रंप ने खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताकर विवाद खड़ा कर दिया. सैन्य कार्रवाई, सत्ता परिवर्तन और तेल हितों को लेकर उनके दावों ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.

Shraddha Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान और सोशल मीडिया गतिविधि को लेकर सुर्खियों में हैं. रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TRUTH पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने खुद को "वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति" बताया. इस पोस्ट के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई और कई सवाल खड़े हो गए.

इस घटनाक्रम के बीच विकिपीडिया के एक संपादित पेज का भी जिक्र सामने आया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी 2026 तक वेनेजुएला का वर्तमान राष्ट्रपति दर्शाया गया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह बदलाव किसने किया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई लोगों ने इसे गलत जानकारी फैलाने का मामला बताया, तो कुछ ने इसे ट्रंप की रणनीति से जोड़कर देखा.

वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन का दावा

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने जनवरी की शुरुआत में वेनेजुएला में "बड़े पैमाने पर" सैन्य हमले किए, जिनके बाद वहां की सरकार गिरने का दावा किया गया. एक सैन्य अभियान के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, प्रथम महिला सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार किए जाने की खबरें भी सामने आईं. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब भी कई विरोधाभासी जानकारियां मौजूद हैं.

अंतरिम सरकार और ट्रंप का रुख

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब तक वेनेजुएला में "सुरक्षित, निष्पक्ष और विवेकपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण" नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका वहां की सरकार का संचालन करेगा. इसके बावजूद, वेनेजुएला के सर्वोच्च न्यायालय ने डेल्सी रोड्रिगेज को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया. खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने बाद में मादुरो की उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिगेज को सत्ता संभालने की अनुमति दे दी थी.

तेल को लेकर बढ़ता तनाव

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि मादुरो के करीबी लोग, जो अब सत्ता में हैं, उनकी मांगों को नहीं मानते तो अमेरिका आगे भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है. इन मांगों का मुख्य केंद्र वेनेजुएला का तेल है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडारों में गिना जाता है. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के कच्चे तेल के लगभग 50 मिलियन बैरल तक का शोधन और बिक्री करेगा. इसी बीच अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से जुड़े कई तेल टैंकरों को जब्त करना जारी रखा है.

अमेरिका की तीन-चरणीय योजना

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि वेनेजुएला के लिए अमेरिका ने एक तीन-चरणीय योजना तैयार की है. इसके तहत पहले चरण में मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश को स्थिर किया जाएगा. दूसरे चरण में पुनर्निर्माण के दौरान अमेरिकी तेल कंपनियों को वेनेजुएला तक पहुंच दी जाएगी. अंतिम चरण में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag