टोक्यो में गार्ड ऑफ ऑनर के वक्त ट्रंप की लड़खड़ाती चाल, जापानी PM भी रह गई हैरान, देखें वायरल Video
टोक्यो की सड़कों पर गूंजते ड्रमों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ इस शाही समारोह में ट्रंप का अनोखा अंदाज हाथ हिलाते, मुस्कुराते, और थोड़ा इधर-उधर देखते लोगों को हंसा भी रहा है और हैरान भी कर रहा है.

नई दिल्ली: टोक्यो से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते समय लड़खड़ाती चाल चलते नजर आ रहे हैं. यह घटना ट्रंप की तीन दिवसीय जापान यात्रा के दौरान हुई, जहां स्वागत के बीच उनका अजीब व्यवहार कैमरे में कैद हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ताकाइची कई बार उन्हें रुकने का संकेत देती रहीं, लेकिन ट्रंप बिना रुके आगे बढ़ते रहे. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने ट्रंप के व्यवहार और मानसिक स्थिति को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में ट्रंप को जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ औपचारिक स्वागत समारोह में देखा जा सकता है. शुरुआत में ट्रंप गार्ड ऑफ ऑनर को सलामी देने के लिए हाथ उठाते हैं, लेकिन कुछ ही देर के बाद अपना हाथ नीचे कर लेते हैं मानो उन्हें एहसास हो गया हो कि यह प्रोटोकॉल के एकॉडिंग नहीं है.
It looks like President Trump didn't realize he was supposed to stop in front of the US and Japanese flags. Prime Minister Takaichi seemed confused that Trump kept walking, and then followed proper protocol and bowed in front of the flags.pic.twitter.com/ZRNIgqDy2D
— Jeffrey J. Hall 🇯🇵🇺🇸 (@mrjeffu) October 28, 2025
इसके बाद जब प्रधानमंत्री ताकाइची ने उन्हें रुकने का संकेत दिया, तो ट्रंप ने ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ गए. इस दौरान ताकाइची प्रोटोकॉल के अनुसार रुक गईं और आश्चर्य से ट्रंप की ओर देखने लगीं. कुछ समय बाद जब एक अधिकारी ने ट्रंप को मंच की दिशा बताई, तब जाकर वे सही दिशा में लौटे.
US राष्ट्रगान से पहले भटके ट्रंप
ट्रंप राष्ट्रगान से पहले मंच की ओर जाने के बजाय पार्क में सीधी दिशा में चलते रहे. उन्हें 90 डिग्री का मोड़ लेना था, लेकिन वे भ्रमित हो गए. प्रधानमंत्री ताकाइची के इशारे पर ही उन्होंने दिशा बदली और मंच की ओर बढ़े, जहां दोनों नेताओं ने अपने-अपने राष्ट्रगान के दौरान खड़े होकर औपचारिक सम्मान दिया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. लोगों ने ट्रंप के इस बर्ताव को राजनयिक शर्मिंदगी और बेध्यान व्यवहार करार दिया. कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में साझा करते हुए मीम्स बनाए, जबकि कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारी के प्रति सचेत हैं?
ट्रंप की मानसिक स्थिति पर उठे सवाल
ट्रंप का यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब उनकी मानसिकता को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं. हाल के महीनों में उन्होंने कई बार वैश्विक नेताओं और देशों को लेकर भ्रमित करने वाले बयान दिए हैं.
उन्होंने एक बार भारत को ऐसा देश बताया था जिसे हर साल नया प्रधानमंत्री मिलता है, और एक दुसरे मौके पर भारत और ईरान को एक-दूसरे से उलझा दिया था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि टैरिफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रूकवाया था.


