score Card

देशभर में बदला मौसम का मिजाज: कहीं चटख धूप तो कहीं झमाझम बारिश, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली में पारा लुढ़कने लगा है और सर्दी की दस्तक साफ महसूस हो रही है. यूपी के कुछ इलाकों में हल्की फुहारें बरस सकती हैं, तो बिहार में मौसम शांत और स्थिर बना रहेगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदलने लगा है. सुबह और शाम के समय हवा में ठंडक बढ़ गई है और लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, देश के कई हिस्सों में भी मौसम बदलने के साथ ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर की शुरुआत तक उत्तर भारत में ठंड और गहराने की संभावना है. फिलहाल सुबह हल्की धुंध और दिन में साफ आसमान देखने को मिल रहा है, लेकिन चक्रवात ‘मोंथा’ का प्रभाव राजधानी के मौसम को भी प्रभावित कर सकता है.

 दिल्ली में ठंड का असर बढ़ने लगा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सुबह हल्की धुंध के साथ आसमान साफ रहेगा, जबकि दोपहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

हवाएं सुबह करीब 5 किमी प्रति घंटा और दोपहर में 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी. मौसम विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि 1 नवंबर से ठंड में और इजाफा हो सकता है क्योंकि चक्रवात मोंथा का असर राजधानी तक पहुंच सकता है.

 उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में राज्यभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

 बिहार में मौसम का हाल

बिहार में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा. हालांकि, राज्य के कुछ उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं.

 महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है. कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि गुजरात के कुछ क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

 राजस्थान में बारिश 

राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, 29 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है, जिसके बाद राज्य में मौसम शुष्क होने के आसार हैं.

calender
29 October 2025, 08:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag