score Card

जापान पर ट्रंप ने मारी पलटी, पहले लगाया टैरिफ अब हटाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी गाड़ियों और अन्य उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ को घटाकर 15% कर दिया है. यह कदम अमेरिका-जापान के बीच हालिया समझौते का हिस्सा है, जिससे जापानी ऑटो इंडस्ट्री को राहत मिलेगी और दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में मजबूती आएगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Japan Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी गाड़ियों और अन्य उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ में बड़ा बदलाव करते हुए इसे घटा दिया है. अब जापानी कारों पर 27.5% की जगह 15% टैरिफ लगेगा, जो इस महीने के अंत तक प्रभावी होगा. यह फैसला अमेरिका-जापान के बीच जुलाई में हुए समझौते का हिस्सा है, जो महीनों की वार्ताओं के बाद संभव हुआ. इससे जापान की ऑटो इंडस्ट्री को राहत मिलेगी और अमेरिकी बाजार में निवेश के नए अवसर खुलेंगे. टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियों ने इस कदम की सराहना की है, जबकि जापानी व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाजावा ने इसे स्वागतयोग्य बताया. समझौते में जापान अमेरिका से चावल और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाने का वादा भी कर रहा है. इसके अलावा, जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा और 100 बोइंग विमान खरीदेगा. टैरिफ में कमी से जापानी कंपनियों को अमेरिकी बाजार में नई ताकत मिलेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag