'सिग्नलगेट' की जिम्मेदारी लेने वाले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज देंगे इस्तीफा, जानें वजह
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज एक गंभीर विवाद के चलते अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने गलती से यमन में संभावित हवाई हमलों से जुड़ी गोपनीय सैन्य जानकारी एक पत्रकार के साथ सिग्नल ऐप पर साझा कर दी. यह चूक अमेरिकी प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है. मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, और इस्तीफे की अटकलें शुरू हो गई हैं.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज एक बड़े विवाद के चलते अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. उन पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने गलती से गोपनीय सैन्य जानकारी एक पत्रकार के साथ साझा कर दी, जिससे अमेरिकी प्रशासन में खलबली मच गई है.
सिग्नल पर लीक हुआ गोपनीय डेटा
मामला मार्च का है, जब यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर संभावित अमेरिकी हवाई हमलों की योजना बनाई जा रही थी. अटलांटिक पत्रिका ने इस योजना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी प्रकाशित की, जिसके बाद खुलासा हुआ कि माइक वाल्ट्ज ने गलती से यह विवरण सिग्नल ऐप के एक ग्रुप चैट में पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग को भेज दिया था.
बताया जा रहा है कि यह ग्रुप चैट अमेरिका के शीर्ष रक्षा और सुरक्षा अधिकारियों के बीच रणनीतिक चर्चाओं के लिए बनाया गया था. गोल्डबर्ग को गलती से इस चैट में जोड़ दिया गया, जिससे यह जानकारी लीक हो गई.
पूरी जिम्मेदारी मेरी हैः वाल्ट्ज
रिपोर्ट के अनुसार, वाल्ट्ज ने इस भूल की जिम्मेदारी स्वीकार की. उन्होंने कहा कि मैंने वह समूह बनाया था और यह मेरी जिम्मेदारी थी कि इसकी सुरक्षा बनी रहे. मैंने अनजाने में पत्रकार को जोड़ा, जिसे मैं व्यक्तिगत रूप से जानता भी नहीं था. इस बयान से यह साफ है कि वाल्ट्ज मानते हैं कि यह एक मानवीय भूल थी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों में ऐसी चूक बेहद गंभीर मानी जाती है.
राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल
इस घटना के बाद अमेरिका की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. कुछ अधिकारियों ने इस गलती को 'राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ी लापरवाही' करार दिया है. वहीं, ट्रम्प समर्थक खेमे में इसे विपक्ष द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश भी बताया जा रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस प्रकार की जानकारी लीक होने से न केवल मिशन की गोपनीयता खतरे में पड़ती है, बल्कि अमेरिकी हितों पर वैश्विक स्तर पर असर पड़ सकता है.
इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा जल्द संभव
हालांकि व्हाइट हाउस या माइक वाल्ट्ज की ओर से इस्तीफे की औपचारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार वाल्ट्ज ने निजी तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही औपचारिक रूप से अपने पद से त्यागपत्र दे सकते हैं.


