'माय बेस्ट हाफ', विराट ने पत्नी अनुष्का के लिए लिखा प्यार भरा मैसेज, सोशल मीडिया पर फैन्स ने दी ये प्रतिक्रिया
1 मई को अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके पति और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक संदेश साझा कर उन्हें बधाई दी. विराट ने अनुष्का को अपना 'सबकुछ' बताते हुए एक प्यारी तस्वीर भी पोस्ट की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. यह जोड़ी न सिर्फ अपने पेशेवर क्षेत्र में सफल रही है, बल्कि अपने निजी रिश्ते और पारिवारिक मूल्यों के कारण भी लोगों की पसंदीदा बनी हुई है.

1 मई को बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. विराट ने अनुष्का के लिए एक खास संदेश लिखते हुए उन्हें अपनी "सबकुछ" बताया. उन्होंने लिखा, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त, जीवनसाथी, मेरी सुरक्षित जगह, मेरे सबसे अच्छे आधे – आप हम सभी के जीवन की मार्गदर्शक रोशनी हैं. हम हर दिन आपसे बहुत प्यार करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार."
फोटो ने खींचा फैंस का ध्यान
इस संदेश के साथ विराट ने जो तस्वीर साझा की, वह तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों बेहद सादगी और प्यार से लबरेज़ नज़र आ रहे हैं. फैंस और सेलिब्रिटीज़ ने भी इस पोस्ट पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. अनुष्का और विराट की यह तस्वीर इंटरनेट पर कपल गोल्स का एक और उदाहरण बन गई है.
सार्वजनिक जीवन में निजी रिश्ते की झलक
अनुष्का और विराट हमेशा से अपने रिश्ते को लेकर पारदर्शी रहे हैं. दोनों ने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में बेहद निजी समारोह में शादी की थी. यह शादी उस समय सुर्खियों में आई थी क्योंकि दोनों ने मीडिया से दूर रहकर अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इस बंधन में बंधना पसंद किया.
पारिवारिक जीवन की झलक
शादी के तीन साल बाद जनवरी 2021 में कपल ने अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया. इसके बाद फरवरी 2024 में उनके घर बेटे 'अकाय' का जन्म हुआ. अनुष्का और विराट दोनों ने अपने बच्चों की सुरक्षा और निजता को प्राथमिकता देते हुए अब तक उनके चेहरे सार्वजनिक नहीं किए हैं. वे अक्सर इस बात पर ज़ोर देते हैं कि उनके बच्चों का जीवन मीडिया की चकाचौंध से दूर रहे.
पेशेवर जीवन में समर्थन
अनुष्का अक्सर विराट के क्रिकेट मैचों में नजर आती हैं, चाहे वो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो या आईपीएल. वहीं, विराट भी अनुष्का के अभिनय और निर्माण कार्यों में हमेशा उनका समर्थन करते दिखते हैं. दोनों की केमिस्ट्री और आपसी समझ ने उन्हें बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बना दिया है.


