सीजफायर का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं...इजरायल के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जवाब में तेहरान के अंदर घुसेगा IDF
ईरान और इजरायल के बीच घोषित युद्धविराम को कुछ ही घंटों में गंभीर चुनौती मिल गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा के बाद भी ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दाग दी, जिससे हालात फिर से तनावपूर्ण हो गए.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम (Ceasefire) की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई है. इजरायली रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने मंगलवार को ऐलान किया कि ईरान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करते हुए मिसाइलें दागने के बाद उन्होंने अपने देश की सेनाओं को तेहरान के भीतर जोरदार जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है.
मालूम हो कि कुछ ही समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की थी, जिसे ईरान और इजरायल दोनों ने स्वीकार भी कर लिया था. लेकिन इसके तुरंत बाद ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइलें दागी गईं, जिससे पूरे देश में सायरन गूंज उठे और लोगों से बम शेल्टर में जाने की अपील की गई.
ईरान ने सीजफायर तोड़ा- इजरायल
इजरायली रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित युद्धविराम के बावजूद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले कर स्पष्ट रूप से सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसी के चलते मैंने इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) को आदेश दिया है कि वे तेहरान के भीतर शासन के ठिकानों और आतंकी संरचनाओं पर उच्च तीव्रता से कार्रवाई करें.
इजरायल के शहरों में गूंजे सायरन
ईरान की ओर से दागे गए मिसाइलों के चलते इजरायल के कई शहरों में अलर्ट जारी कर सायरन बजाए गए. सेना ने नागरिकों से कहा कि वे तुरंत अपने नजदीकी बंकरों या बम शेल्टर्स में शरण लें. इस घटनाक्रम के बाद पूरे क्षेत्र में फिर से युद्ध की आशंका गहराने लगी है.
ट्रंप के ऐलान के बाद ही ईरान का हमला
अमेरिका की ओर से शांति की पहल करते हुए ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि ईरान और इजरायल के बीच अब सीजफायर लागू होता है.हालांकि इस ऐलान के कुछ घंटों के भीतर ही ईरान द्वारा मिसाइल हमले कर दिए गए, जिससे स्पष्ट है कि ईरान ने इस समझौते को गंभीरता से नहीं लिया.
'तेहरान में आतंक के ठिकानों को करेंगे तबाह'
इस्राइल कैट्ज ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि इजरायल की नीति हमेशा से यही रही है कि जो भी सीजफायर तोड़ेगा, उसे कठोर जवाब मिलेगा. उन्होंने साफ कहा कि हम तेहरान के भीतर मौजूद उन सभी ठिकानों को तबाह करेंगे जो ईरानी शासन या आतंकवाद से जुड़े हुए हैं.
क्या फिर से छिड़ेगा युद्ध?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सीजफायर अब केवल नाममात्र का रह गया है. अगर ईरान की ओर से हमले जारी रहते हैं तो इजरायल और भी आक्रामक होकर जवाबी हमले करेगा, जिससे पूरा पश्चिम एशिया एक बार फिर से युद्ध की आग में झुलस सकता है.


