score Card

शुरू हुआ ट्रंप का टैरिफ वॉर! दिया कनाडा, चीन, मैक्सिको पर भारी आयात शुल्क लगाने का आदेश

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी के बाद कनाडा, मैक्सिको और चीन पर भारी आयात शुल्क लगाने का आदेश जारी किया है. इस कदम के तहत कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत और चीन से आने वाले उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप प्रशासन ने इसे अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए उठाया गया कदम बताया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी के तुरंत बाद कनाडा, मैक्सिको और चीन पर कड़ा आयात शुल्क लागू करने का आदेश दिया है. ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए कई महत्वपूर्ण उद्योगों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. इस कदम के तहत अमेरिका के पड़ोसी देशों, कनाडा और मैक्सिको से आयातित उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क और चीन से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है. इस फैसले के चलते अमेरिका और उसके शीर्ष व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है.

ट्रंप प्रशासन का दावा है कि यह निर्णय अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए लिया गया है, लेकिन इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं पर कीमतों का दबाव बढ़ सकता है. आदेश के तहत संशोधित टैरिफ संग्रह मंगलवार को 12:01 बजे से प्रभावी हो जाएगा. व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कर दिया है कि टैरिफ से किसी भी देश को छूट नहीं दी जाएगी और अगर कोई देश जवाबी कार्रवाई करता है, तो टैरिफ दरें और बढ़ा दी जाएंगी.

राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस टैरिफ नीति को लागू करने के लिए इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. यह अधिनियम राष्ट्रपति को आर्थिक संकटों से निपटने के लिए विशेष अधिकार प्रदान करता है.

कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ

ट्रंप ने पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको से आयातित उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ये देश अमेरिकी सीमा पर अवैध प्रवासियों और फेंटेनाइल तस्करी को रोकने में असफल रहे हैं. व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार, कनाडा से आयातित ऊर्जा उत्पादों पर केवल 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा, जबकि मैक्सिकन ऊर्जा उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू होगा. इसके अतिरिक्त, कनाडा के लिए "डे मिनिमिस" टैरिफ छूट खत्म कर दी गई है, जिससे 800 डॉलर से कम के छोटे शिपमेंट पर भी शुल्क लगेगा.

चीन पर 10% टैरिफ

ट्रंप प्रशासन ने चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, यह टैरिफ तब तक लागू रहेगा जब तक चीन फेंटेनाइल संकट से निपटने में अमेरिका के साथ पूर्ण सहयोग नहीं करता. ट्रंप का आरोप है कि चीन अमेरिकी बाजार में घातक ड्रग्स की आपूर्ति के लिए ज़िम्मेदार है, जिससे हजारों लोगों की जान जा रही है.

"अमेरिकियों की रक्षा के लिए लिया गया फैसला" – ट्रंप

ट्रंप ने टैरिफ आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, "यह अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल सहित घातक दवाओं के कारण हमारे नागरिकों को मारने के बड़े खतरे के कारण किया गया था. हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, और राष्ट्रपति के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करूं."

जवाबी कार्रवाई की तैयारी में कनाडा और मैक्सिको

कनाडा और मैक्सिको ने ट्रंप के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और संभावित जवाबी टैरिफ की तैयारी कर रहे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "अमेरिका ने कनाडाई वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की पुष्टि कर दी है. हमने मंत्रिमंडल और प्रीमियर के साथ बैठक की है. हम यह नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा इसके लिए पूरी तरह तैयार है."

ओटावा के अधिकारियों ने बताया कि वे अमेरिका के खिलाफ 103 बिलियन डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें फ्लोरिडा के संतरे के जूस पर शुल्क लगाना भी शामिल है.

चीन और मैक्सिको का संयमित रुख

मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि वे ट्रंप के निर्णय का "शांत मन से इंतजार" करेंगी और अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेंगी. बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, "टैरिफ युद्ध किसी के हित में नहीं है. इससे किसी पक्ष को लाभ नहीं होगा, बल्कि वैश्विक व्यापार अस्थिर होगा."

टैरिफ वॉर की आशंका

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका के अपने शीर्ष तीन व्यापारिक साझेदारों के साथ सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के व्यापार पर असर पड़ सकता है. इस टैरिफ वॉर से वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता बढ़ने की संभावना है.

calender
02 February 2025, 07:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag