score Card

ड्रग तस्करों पर ट्रंप का कड़ा एक्शन, अमेरिका फोर्सेज ने मार गिराए 3 वेनेजुएली ड्रग आतंकी

ट्रुथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वेनेजुएला के नार्कोटेररिस्ट अंतरराष्ट्रीय जल में नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे जब यह हमला हुआ. उन्होंने इन ड्रग्स को अमेरिकी नागरिकों के लिए जहर का घातक हथियार करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

US Venezuela Drug Strike: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि वेनेजुएला से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे एक जहाज पर अमेरिकी सेना ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में घातक हमला किया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह हमला ट्रंप के निर्देश पर हुआ और इसे साउथकॉम क्षेत्र में मादक पदार्थ आतंकवादियों और ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ दूसरा काइनेटिक स्ट्राइक बताया गया. ट्रंप ने कहा कि ये ड्रग्स अमेरिकियों के लिए एक घातक जहर हैं और ऐसे तस्करी प्रयासों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे निशाना बनाया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्रुथ  पोस्ट

ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आज सुबह मेरे आदेश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने साउथकॉम के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में सकारात्मक रूप से पहचाने गए. असाधारण रूप से हिंसक ड्रग तस्करी कार्टेल और नार्कोटेररिस्ट के खिलाफ दूसरा काइनेटिक स्ट्राइक किया. स्ट्राइक तब हुई जब वेनेजुएला के ये पुष्ट नार्कोटेररिस्ट अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों को अमेरिका ले जा रहे थे. ट्रंप ने कहा कि इन संगठनों की हरकतों से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी नीतियों को खतरा है. फिलहाल तो अमेरिकी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

ड्रग कार्टेल्स पर सख्त संदेश

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में ड्रग तस्करी करने वाले गिरोहों को अमेरिका के लिए गंभीर खतरा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये बेहद हिंसक ड्रग तस्करी कार्टेल अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और महत्वपूर्ण अमेरिकी हितों के लिए खतरा हैं. इस हमले में 3 पुरुष आतंकवादी मारे गए. इस हमले में किसी भी अमेरिकी सेना को नुकसान नहीं पहुंचा. सावधान रहें यदि आप ऐसी दवाएं ले जा रहे हैं जिससे अमेरिकियों को कोई भी खतरा हैं तो हम आपको सक्सेस नहीं होने देंगे हैं. इन कार्टेलों की अवैध गतिविधियों ने दशकों से अमेरिकी समुदायों पर विनाशकारी परिणाम डाले हैं. लाखों अमेरिकी नागरिकों को मार डाला है. अब और नहीं. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.

 पहले के हमले

3 सितंबर को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के कुख्यात ड्रग कार्टेल ट्रेन डी अरागुआ (TDA) से जुड़ी एक कथित ड्रग बोट पर काइनेटिक स्ट्राइक की थी जिसमें 11 लोग मारे गए थे. उस समय भी ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा था कि आज सुबह मेरे आदेश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने साउथकॉम के जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में ट्रेन डी अरागुआ नार्कोटेररिस्टों की पहचान की जिनके खिलाफ काइनेटिक स्ट्राइक की गई. टीडीए एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन है. जो निकोलस मादुरो के नियंत्रण में काम करता है और सामूहिक हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, यौन तस्करी और संयुक्त राज्य अमेरिका तथा पश्चिमी गोलार्ध में हिंसा और आतंक के कृत्यों के लिए जिम्मेदार है.

calender
16 September 2025, 08:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag