score Card

पाकिस्तान की नौसेना हुई और ताकतवर! तुर्की से मिला दूसरा सुपर वॉरशिप, भारत के लिए खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

पाकिस्तानी नौसेना ने एक समारोह के दौरान तुर्की के इस्तांबुल शिपयार्ड में दूसरे आधुनिक युद्धपोत पीएनएस खैबर को औपचारिक रूप से सेवा में शामिल कर लिया.

पाकिस्तान नौसेना ने तुर्की के इस्तांबुल शिपयार्ड में अपने दूसरे आधुनिक युद्धपोत पीएनएस खैबर को औपचारिक रूप से सेवा में शामिल कर लिया. इस समारोह में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगान मुख्य अतिथि थे, जबकि पाकिस्तान नौसेना के प्रमुख एडमिरल नवेद अशरफ भी मौजूद रहे. 

कमीशनिंग समारोह 

समारोह में एर्दोगान ने पाकिस्तान और तुर्की के गहरे भाईचारे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग और बढ़ना चाहिए. एडमिरल नवेद अशरफ ने तुर्की की कंपनी अस्फात और शिपयार्ड की टीम की सराहना की, जिन्होंने जहाज के डिजाइन और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने दोनों देशों की बढ़ती रक्षा साझेदारी को मजबूत कदम बताया. 

राष्ट्रपति एर्दोगान ने पीएनएस खैबर का दौरा किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने जहाज के क्रू से बातचीत की और क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा पर एडमिरल अशरफ से चर्चा की. दोनों नेताओं ने भविष्य में पाकिस्तान और तुर्की नौसेना के संयुक्त अभ्यासों पर जोर दिया. 

मिल्गेम प्रोजेक्ट की जानकारी

2018 में पाकिस्तान और तुर्की की अस्फात कंपनी के बीच चार मिल्गेम क्लास कोर्वेट बनाने का समझौता हुआ था. इसमें दो जहाज तुर्की में और दो कराची शिपयार्ड में तुर्की की तकनीकी मदद से बन रहे हैं. पीएनएस खैबर दूसरा जहाज है, जो तुर्की में पूरा हुआ.

पहला जहाज पीएनएस बाबर पहले ही पाक नौसेना में शामिल हो चुका है. बाकी दो जहाज 'पीएनएस बेदर' और 'पीएनएस तारिक' लगभग साल 2026 और 2027 में सेवा में आएंगे. 

जहाज की खासियतें

मिल्गेम क्लास जहाज पाकिस्तान नौसेना के सबसे उन्नत सतही युद्धपोत हैं. ये आधुनिक कमांड सिस्टम, नवीनतम हथियार और एडवांस्ड सेंसर्स से लैस हैं. ये एंटी-सबमरीन, एयर डिफेंस और सर्फेस वारफेयर में सक्षम बहुउद्देशीय कोर्वेट हैं. 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कमीशनिंग पर नौसेना को बधाई दी.उन्होंने कहा कि पीएनएस खैबर समुद्री सीमाओं की रक्षा मजबूत करेगा और व्यापार मार्गों की सुरक्षा में बड़ा योगदान देगा. 

calender
22 December 2025, 12:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag