score Card

भारत को सजा, पाक को इनाम! ट्रंप ने पाकिस्तान को 686 मिलियन का F-16 दिया तोहफा

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंध दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है. ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के लिए उन्नत तकनीक और सहायता का 686 मिलियन डॉलर का बड़ा सौदा मंजूर कर लिया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के लिए उन्नत तकनीक और सहायता का 686 मिलियन डॉलर का बड़ा सौदा मंजूर कर लिया है. यह फैसला भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ और वीजा प्रतिबंधों जैसे सख्त कदमों के बीच आया है, जिससे दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन पर सवाल उठ रहे हैं.

सौदे की मुख्य बातें

दरअसल डीएससीए ने 8 दिसंबर को कांग्रेस को पत्र भेजकर यह मंजूरी दी. पैकेज में लिंक-16 डेटा लिंक सिस्टम, क्रिप्टोग्राफिक उपकरण, एवियोनिक्स अपग्रेड, ट्रेनिंग और लॉजिस्टिकल सपोर्ट शामिल है. इससे पाकिस्तान की ब्लॉक-52 और मिड-लाइफ अपग्रेड एफ-16 की उम्र 2040 तक बढ़ेगी और उड़ान सुरक्षा सुधरेगी. अमेरिका का कहना है कि इससे पाकिस्तानी वायुसेना अमेरिकी बलों के साथ आतंकवाद विरोधी अभियानों में बेहतर सहयोग कर सकेगी. 

भारत पर सख्ती का दौर

ट्रंप प्रशासन ने अगस्त 2025 से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है, जो रूसी तेल खरीदारी के कारण है. भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी और शिक्षा के अवसरों पर भी पाबंदियां बढ़ी हैं, जैसे एच-1बी वीजा फीस में भारी बढ़ोतरी और वर्क परमिट नियम का सख्त होना. इन कदमों से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ा है. 

व्यापार वार्ता में मिश्रित संकेत

इसी बीच भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता चल रही है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने कहा कि भारत ने अब तक का सबसे अच्छा प्रस्ताव दिया है, हालांकि कृषि क्षेत्र खोलने में दिक्कत है. दिसंबर में दिल्ली में वार्ता हुई, जहां दोनों पक्ष बाजार पहुंच और टैरिफ पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रीर ने भारत को 'कठिन' बताया लेकिन आगे बढ़ने की इच्छा जताई. 

कैसा रहेगा क्षेत्रीय प्रभाव ?

यह सौदा पाकिस्तान की हवाई क्षमता बढ़ाएगा, जबकि भारत पर दबाव बना हुआ है. अमेरिका का कहना है कि इससे क्षेत्रीय संतुलन नहीं बिगड़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की दोहरी नीति आतंकवाद विरोधी सहयोग और भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को संतुलित करने की है. भारत सतर्क है, लेकिन व्यापार वार्ता से राहत की उम्मीद है.

calender
11 December 2025, 06:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag