score Card

समुद्री डकैती पर उतरा अमेरिका! 'बेला-1' टैंकर पर छापा मार वेनेजुएला का तेल लूटा, मादुरो ने ट्रंप सरकार को दी चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला से जुड़े एक तीसरे तेल टैंकर का पीछा किया और उसे रोक लिया है. इस टैंकर को लेकर अमेरिका का कहना है कि अवैध ढुलाई और ड्रग तस्करी के लिए रोका गया है.

अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने के लिए समुद्री क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला से जुड़े एक तीसरे तेल टैंकर का पीछा किया और उसे रोक लिया. अगर यह जब्त होता है, तो यह पिछले कुछ हफ्तों में तीसरी ऐसी कार्रवाई होगी. 

अमेरिका की नाकेबंदी और टैंकरों की जब्ती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वेनेजुएला के प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर पूरी नाकेबंदी की घोषणा की थी।. इसके तहत अमेरिकी कोस्ट गार्ड और नौसेना संदिग्ध जहाजों को रोक रही है. पहले दो टैंकर स्किपर और सेंचुरीज को जब्त किया जा चुका है. स्किपर ईरान से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा था, जबकि सेंचुरीज पनामा के झंडे वाला जहाज था जो वेनेजुएला का तेल ले जा रहा था. 

तीसरा टैंकर 'बेला-1' बताया जा रहा है, जो अमेरिकी प्रतिबंध सूची में शामिल है. यह जहाज वेनेजुएला के 'डार्क फ्लीट' का हिस्सा माना जाता है, जो प्रतिबंधों से बचकर तेल की ढुलाई करता है. यह टैंकर खाली था और वेनेजुएला में तेल लोड करने जा रहा था. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे झूठा झंडा दिखाने के आरोप में रोका. 

मादुरो की तीखी प्रतिक्रिया

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इन कार्रवाइयों को 'समुद्री डकैती' करार दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका उनके देश के तेल पर कब्जा करने की साजिश रच रहा है. मादुरो ने अपनी नौसेना को टैंकरों की सुरक्षा के आदेश दिए हैं. वेनेजुएला सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में शिकायत करने की बात कही है.

ड्रग तस्करी रोकने के लिए अमेरिका का कदम 

वहीं अमेरिका का कहना है कि ये कदम प्रतिबंधित तेल की अवैध ढुलाई और ड्रग तस्करी रोकने के लिए हैं. इन जब्तियों से वेनेजुएला के तेल निर्यात पर बड़ा असर पड़ा है, कई जहाज बंदरगाहों में रुके हुए हैं. यह तनाव दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को और गहरा रहा है.

calender
22 December 2025, 07:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag