score Card

पाकिस्तानी मनोरंजन जगत में शोक की लहर, इस मशहूर एक्टर की 15 साल में हुई मौत

पाकिस्तानी बाल कलाकार उमर शाह का 15 साल की उम्र में डेरा इस्माइल खान में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उल्टी के बाद फेफड़ों में पानी भरने से स्थिति गंभीर हुई. उमर अपने भाई अहमद शाह के साथ 'जीतो पाकिस्तान' और 'शान-ए-रमजान' जैसे शोज़ से मशहूर हुए थे. उनका मासूम अंदाज और वायरल वीडियो "पीछे तो देखो" दर्शकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Pakistani Child Actor Passes Away : पाकिस्तान के टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज से लाखों दिलों को जीतने वाले बाल कलाकार उमर शाह का 15 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह दुखद घटना सोमवार तड़के उमर के गृह नगर डेरा इस्माइल खान में हुई. प्रतिष्ठित समाचार पत्र के अनुसार, उमर की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट (हृदयगति रुकना) के कारण हुई.

अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल का दौरा पड़ा 
परिवार और चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार, उमर को अचानक उल्टियां होने लगी थीं, जिसके बाद फेफड़ों में तरल पदार्थ भर गया. इसी के चलते उनका दिल रुक गया. परिवार ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले घर में एक जहरीले साँप की मौजूदगी देखी गई थी, हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस घटना का उमर की मौत से कोई प्रत्यक्ष संबंध है या नहीं.

बड़े भाई अहमद शाह ने दी जानकारी
उमर शाह के बड़े भाई और साथी कलाकार अहमद शाह ने यह दुखद समाचार इंस्टाग्राम पर साझा किया. उन्होंने लिखा, "हमारे परिवार का छोटा चमकता सितारा, उमर शाह, अल्लाह को प्यारा हो गया है. आप सभी से निवेदन है कि उमर और हमारे परिवार को अपनी दुआओं में याद रखें." यह परिवार के लिए दूसरी बड़ी त्रासदी है, क्योंकि नवंबर 2023 में ही उन्होंने अपनी सबसे छोटी बहन आयशा को खोया था.

शोहरत की सीढ़ियों पर मासूम मुस्कान
उमर शाह ने बेहद कम उम्र में सोशल मीडिया और टेलीविजन पर अपनी मासूमियत, हास्य और सहज अभिनय से एक अलग पहचान बनाई. वह और उनके भाई अहमद शाह लोकप्रिय शो जैसे ARY Digital का 'जीतो पाकिस्तान' और 'शान-ए-रमज़ान' के नियमित चेहरों में शामिल थे. अक्सर रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम्स और चुलबुले अंदाज़ में नजर आने वाले इन भाइयों की जोड़ी खासकर बच्चों और परिवारों के बीच बेहद प्रिय रही. उनका वायरल हुआ "पीछे तो देखो" वीडियो आज भी सोशल मीडिया की यादगार बन चुका है.

मनोरंजन जगत में शोक और श्रद्धांजलियां
उमर शाह के निधन की खबर से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई. 'जीतो पाकिस्तान' के होस्ट फहाद मुस्तफा ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह "अवाक" हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उमर अब हमारे बीच नहीं रहा. अदनान सिद्दीकी ने उमर को "रोशनी, मासूमियत और खुशियों की किरण" बताते हुए कहा कि वह इस दुखद समाचार से "टूट गए हैं". वसीम बदामी, जिन्होंने उमर को 'शान-ए-रमज़ान' में होस्ट किया था, ने चिकित्सकों से बात कर उमर की मौत की पुष्टि की. ऐजाज असलम ने उमर को "एक नन्हा फरिश्ता" और "सबको मुस्कुराहट देने वाली आत्मा" बताया.

सभी ने प्रकट की गहरी संवेदनाएं 
इसके अलावा, माहिरा खान, हिना अल्ताफ, मोमल शेख, शाइस्ता लोदी, पूर्व क्रिकेटर सरफराज अहमद और मशहूर चाइल्ड इन्फ्लुएंसर मुहम्मद शिराज ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं. शिराज़ ने इस दुख को "जैसे खुद का एक हिस्सा खो गया हो" की तरह वर्णित किया.

सितारा जो अब आसमान में चमक रहा है
उमर शाह अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी मासूम हँसी, चुलबुलापन और वह चमकता चेहरा लाखों दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा. उन्होंने कम समय में जो प्यार और सम्मान कमाया, वह बहुत कम लोगों को नसीब होता है. उनके निधन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे पाकिस्तान को गमगीन कर दिया है. 

calender
16 September 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag