Dream11 के बाहर होने के बाद Apollo टायर्स बना भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर...हर मैच के लिए देने होंगे इतने रुपये
ड्रीम11 के प्रायोजन छोड़ने के बाद, अपोलो टायर्स को भारतीय क्रिकेट टीम का नया आधिकारिक स्पॉन्सर नियुक्त किया गया है. यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अपोलो टायर्स के बीच हुई है. अब अपोलो टायर्स का लोगो भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखाई देगा. यह कदम कंपनी के ब्रांड को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Apollo Tyres new sponsor Indian cricket team : ड्रीम11 के प्रायोजन अनुबंध को समाप्त करने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपोलो टायर्स को भारतीय क्रिकेट टीम का नया आधिकारिक जर्सी प्रायोजक घोषित किया है. इस नए करार के तहत अब अपोलो टायर्स का लोगो भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की जर्सी के आगे की ओर प्रमुखता से नजर आएगा. यह समझौता साल 2027 तक के लिए किया गया है, जिससे कंपनी को दीर्घकालिक ब्रांडिंग का अवसर मिला है.
BCCI ने हाल ही में सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर कड़ी नीति अपनाई है. ड्रीम11 की मूल कंपनी को इसी नीति के तहत बाहर का रास्ता दिखाया गया, क्योंकि वह कथित तौर पर ऐसे प्लेटफॉर्म से जुड़ी हुई थी. बीसीसीआई की इस सख्ती के बाद ड्रीम11 के साथ प्रायोजन समझौता समय से पहले समाप्त कर दिया गया.
प्रायोजन राशि में बढ़ोत्तरी
वैश्विक स्तर पर ब्रांड को मिलेगी नई पहचान
भारतीय क्रिकेट टीम के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के चलते, अपोलो टायर्स को दुनिया भर में ब्रांड एक्सपोजर का बड़ा मौका मिलेगा. क्रिकेट भारत में एक धर्म जैसा माना जाता है, और टीम की जर्सी पर किसी ब्रांड का नाम आना उसे घर-घर में पहुंचा देता है. इसलिए यह सौदा अपोलो टायर्स के लिए एक रणनीतिक और ब्रांड वैल्यू बढ़ाने वाला कदम है.
यह साझेदारी न केवल बीसीसीआई और अपोलो टायर्स के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे भारतीय क्रिकेट को भी एक साफ-सुथरी और प्रोफेशनल छवि प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी. अपोलो टायर्स की इस नई भूमिका से दोनों पक्षों को दीर्घकालिक लाभ मिलने की उम्मीद है.


